मऊ जिले की कोतवाली पुलिस ने बिहार के सिवान निवासी एक शातिर चोर धीरज कुमार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से चोरी की चार मोटरसाइकिलें और दो मास्टर चाबियां बरामद की हैं। यह चोर मऊ से गाड़ियां चुराकर बिहार और झारखंड में बेचता था। गिरफ्तार धीरज कुमार राम पुत्र स्व० अवध बिहारी राम, निवासी इन्दौली, थाना महराजगंज, जनपद सिवान, बिहार का रहने वाला है। उसे रेलवे स्टेशन के सामने रामलीला ग्राउंड के मोड़ की तरफ आर.सी.सी. रोड पर एक मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा गया। बरामद बाइकों में एक गोरखपुर, एक मऊ और एक बलिया नंबर की है। पुलिस के अनुसार, धीरज कुमार के पास से मिली मास्टर चाबियों की मदद से वह किसी भी मोटरसाइकिल का लॉक आसानी से तोड़कर उसे चालू कर लेता था। अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने बताया कि यह चोर बिहार से ट्रेन में बैठकर मऊ आता था और बाइक चोरी कर वापस ले जाता था। अपर पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया कि धीरज की निशानदेही पर चार मोटरसाइकिलें बरामद हुई हैं। पुलिस अब उसके आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है ताकि उसके नेटवर्क और अन्य वारदातों का पता लगाया जा सके।
https://ift.tt/v68z9HB
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply