अंबेडकरनगर में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न पंडित अटल बिहारी वाजपेयी की संगमरमर की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। यह प्रतिमा शहजादपुर नगर पालिका क्षेत्र के मालीपुर रोड स्थित डॉ. गणेश कृष्ण जेटली इंटर कॉलेज के तिराहे पर लगाई जाएगी। यह निर्णय उनकी जयंती की पूर्व संध्या पर लिया गया है। जिले में स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की कोई प्रतिमा नहीं होने के कारण यह पहल की गई है। भाजपा जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी के प्रस्ताव पर अकबरपुर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष चंद्रप्रकाश वर्मा और जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने इस पर अपनी सहमति प्रदान की है। भाजपा जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी ने इस अवसर पर कहा कि पंडित अटल बिहारी वाजपेयी का व्यक्तित्व देश और समाज के लिए सदैव अनुकरणीय रहा है। उन्होंने अपने कार्यकाल में देश की संप्रभुता और अखंडता को बनाए रखने के लिए कई बड़े और ऐतिहासिक निर्णय लिए, जिससे भारत को विश्व पटल पर एक मजबूत पहचान मिली। त्रयम्बक तिवारी ने बताया कि अटल जी ने ही देश के विकास की मजबूत नींव रखी थी। उनके द्वारा शुरू किए गए विकास कार्यों और नीतियों को वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी तीव्र गति से आगे बढ़ा रहे हैं। यह प्रतिमा पूर्व प्रधानमंत्री के अविस्मरणीय योगदान को चिरस्थायी बनाएगी और आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देगी।
https://ift.tt/r9MDeB1
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply