लखीसराय पुलिस ने नए साल के आगमन से पहले अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। तेतरहाट थाना क्षेत्र में 64 बोतल विदेशी शराब के साथ एक पुरुष और दो महिला तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के निर्देश पर चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के तहत की गई। गिरफ्तार तस्करों की पहचान झारखंड के धनबाद जिले के निवासी यशोदा देवी, खुश्बू और गोविंदा साह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि ये तीनों बैग में विदेशी शराब भरकर तेतरहाट क्षेत्र में डिलीवरी देने पहुंचे थे। गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ FIR दर्ज गुप्त सूचना के आधार पर तेतरहाट थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों को मौके से दबोच लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से विभिन्न ब्रांडों की कुल 64 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई। पुलिस ने बरामद शराब को जब्त कर लिया है और गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद तीनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। नए साल को लेकर पुलिस सतर्क इस संबंध में एसडीपीओ शिवम कुमार ने बताया कि नए साल को लेकर जिले के सभी थानों की पुलिस सतर्क है और लगातार सघन चेकिंग अभियान चला रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अवैध शराब के परिवहन और तस्करी को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। एसडीपीओ ने यह भी बताया कि लगातार चलाए जा रहे अभियानों के कारण पुलिस को सफलता मिल रही है और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि जिले में शराबबंदी कानून का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जा सके।
https://ift.tt/SPXGxH6
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply