कुशीनगर के हाटा क्षेत्र में बुधवार देर शाम एक युवक सुग्रीम चौहान (35) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने युवक की प्रेमिका पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रेमिका, उसकी मां और भाई को हिरासत में ले लिया है। मृतक सुग्रीम चौहान गोरखपुर के पिपराइच थाना क्षेत्र के नथुआ गांव के निवासी थे। वह वर्तमान में अपनी पत्नी और बच्चे के साथ हाटा नगर पालिका के पगरा वार्ड नंबर 8, कालिका राव नगर स्थित ससुराल में रह रहे थे। परिजनों को सुग्रीम की मौत की सूचना गुरुवार को मिली, जिसके बाद वे थाने पहुंचे। मृतक की पत्नी सोनी चौहान ने बताया कि सुग्रीम बुधवार दिन में घर से निकले थे और तब से उनका पता नहीं चला। उन्होंने आरोप लगाया कि पकौली की एक युवती ने उन्हें बुलाया था और उसी ने हत्या करवाई है। सोनी के अनुसार, जब वह मौके पर पहुंचीं तो उन्होंने अपने पति के चेहरे पर खून देखा और उन्हें पीट-पीटकर हत्या करने के बाद एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया गया था। सुग्रीम के पिता फेकू चौहान ने बताया कि उन्हें पुलिस का फोन आया था कि उनके बेटे की हत्या कर दी गई है और उसका शव सरकारी अस्पताल में पड़ा है। उन्होंने हत्यारों पर सख्त कार्रवाई और न्याय की मांग की है। परिजनों के अनुसार, सुग्रीम का विवाह वर्ष 2017 में सोनी चौहान से हुआ था और वह ससुराल में ही रह रहे थे। उनका ससुराल के पास हाटा नगर के पैकौली हनुमान नगर वार्ड नंबर 18 निवासी एक युवती से काफी समय से संपर्क था। आरोप है कि उसी युवती के बुलाने पर सुग्रीम वहां गए थे, जहां उन्हें बुरी तरह पीटा गया। हालत बिगड़ने पर सूचना पर पहुंची पुलिस ने सुग्रीम को तत्काल सीएचसी हाटा पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
https://ift.tt/dxVhNCU
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply