लखनऊ मेट्रो का क्रिसमस (25 दिसंबर) और नए साल (1 जनवरी) पर शहर वासियों को तोहफा। आम लोगों की सुविधा और भीड़ को ध्यान में रखते हुए मेट्रो की सर्विस बढ़ा दी गई है। आम दिनों में मेट्रो की सेवा 10:30 बजे रात को समाप्त हो जाती है । मगर अब इसे बढ़ा कर रात्रि 12:00 बजे तक कर दिया गया है। रात्रि 12 बजे तक चलेगी मेट्रो सुबह 6:00 बजे से रात्रि 12:00 तक यात्री मेट्रो सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे। इससे यात्रियों को करीब डेढ़ घंटे अतिरिक्त सेवा मिलेगी और देर रात तक सफर करने वालों को राहत होगी। भीषड़ ठंड में मेट्रो यात्रा एक अच्छा विकल्प माना जाता है। मेट्रो प्रशासन के मुताबिक, क्रिसमस और न्यू ईयर पर मॉल, चर्च, पार्क, रेस्टोरेंट और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर भारी भीड़ उमड़ती है। लोग देर रात तक जश्न और घूमने-फिरने के लिए बाहर रहते हैं, जिससे सड़कों पर ट्रैफिक और पार्किंग की समस्या बढ़ जाती है। इससे राहत दिलाने के लिए यह निर्णय लिया गया है। मेट्रो यात्रियों की प्राथमिकता मेट्रो अधिकारियों ने बताया कि त्योहारी सीजन में यात्रियों की सुविधा उनकी प्राथमिकता है। देर रात तक मेट्रो चलने से लोग सुरक्षित तरीके से अपने घर पहुंच सकेंगे। जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त स्टाफ और सुरक्षा व्यवस्था भी तैनात की जाएगी ताकि संचालन सुचारू बना रहे। हमेशा यही प्राथमिकता होती है कि लोगों की आवश्यकता अनुसार कार्य किया जाए ताकि यात्रियों का भरोसा मेट्रो पर और अधिक बढ़े। इन स्टेशनों पर होती है अधिक भीड़ अमौसी एयरपोर्ट से हवाई सफर करने वाले यात्री सीधे चारबाग या हजरतगंज आते हैं । इसके चारबाग मेट्रो स्टेशन रेलवे स्टेशन से जुड़ा होने की वजह से सबसे व्यस्त रहता है। यहां रोजाना लंबी दूरी की ट्रेन से आने-जाने वाले यात्रियों के साथ-साथ ऑफिस और बाजार जाने वाले लोग भी बड़ी संख्या में मेट्रो पकड़ते हैं। हजरतगंज स्टेशन पर दिनभर भीड़ रहती है। क्रिसमस और न्यू ईयर पर मॉल, रेस्टोरेंट और शॉपिंग के चलते देर रात तक यात्रियों का आवागमन जारी रहता है।
https://ift.tt/8uWpjm0
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply