अयोध्या में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए दो सड़क हादसों ने दो परिवारों को गहरे सदमे में डाल दिया। पटरंगा क्षेत्र में बाइक सवार युवक की जान चली गई, जबकि रुदौली में बोलेरो की चपेट में आकर तीन साल के मासूम की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों मामलों में जांच शुरू कर दी है। पहला हादसा पटरंगा थाना क्षेत्र के भेलसर–टिकैतनगर मार्ग पर पासिनपुरवा गांव के पास हुआ। यहां तेज रफ्तार पिकअप ने मोटरसाइकिल सवार राम लखन मौर्य (36) को टक्कर मार दी। राम लखन बाराबंकी जिले के टिकैतनगर थाना क्षेत्र के खेमपुर बस्तौली गांव के रहने वाले थे। वह टिकैतनगर से सुजानगंज की ओर जा रहे थे। पिकअप चालक वाहन छोड़कर भाग गया हादसे में राम लखन गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। टक्कर के बाद पिकअप चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पटरंगा थाना प्रभारी निरीक्षक शशिकांत यादव ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त पिकअप को कब्जे में ले लिया गया है और फरार चालक की तलाश की जा रही है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। परिजनों के आने के बाद शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। रुदौली में बोलेरो की चपेट में आया तीन साल का बच्चा दूसरी घटना रुदौली कोतवाली क्षेत्र में शेख सफी दरगाह के सामने शाम करीब सात बजे हुई। यहां सड़क पार कर रहे तीन वर्षीय मोहम्मद हसन बोलेरो वाहन की चपेट में आ गया। हादसे में बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। मोहम्मद हसन, मुफीद अहमद उर्फ मुन्ना का तीन साल का बेटा था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बोलेरो चालक ने बच्चे को देखकर ब्रेक लगाया, लेकिन वाहन रुकते-रुकते मासूम पर चढ़ गया। हादसे में बच्चे की रीढ़ की हड्डी टूट गई और चेहरे पर गंभीर चोटें आईं। परिजन और स्थानीय लोग बच्चे को तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया।
https://ift.tt/VAlpKkR
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply