चौकीदार को बदमाशों ने गोली मारी:गंभीर हालत में मेरठ रेफर, पुलिस कर रही मामले की जांच
बिजनौर के नहटौर थाना क्षेत्र के ग्राम नरगदी गंधु में एक चौकीदार को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी। घटना देर रात की है, जब विकास (48) पानी की निर्माणाधीन टंकी पर चौकीदारी कर रहा था। पुलिस मामले की जांच कर रही बदमाशों ने विकास के पैर में गोली मार दी। गोली की आवाज और घायल की चीख सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायल विकास को सीएचसी नहटौर में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने उसकी स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया। वहां से उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया। घटना से गांव में दहशत का माहौल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। विकास की पहचान धनसिंह के पुत्र के रूप में हुई है, जो टंकी पर चौकीदार के रूप में कार्यरत था।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply