प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर लखनऊ की मेडिकल सर्विसेज को अलर्ट किया गया हैं। राजधानी के टॉप चिकित्सा संस्थानों में सेफ हाउस तैयार किया गया है। पीएम के शहर में आगमन से लेकर जाने तक 20 BLS (बेसिक लाइफ सपोर्ट) और चार ALS (एडवांस लाइफ सपोर्ट) एंबुलेंस अलर्ट मोड पर रहेंगी। इसके साथ ही प्रधानमंत्री के ब्लड ग्रुप के दो लाइव डोनर उनकी फ्लीट में रहेंगे। सभी ब्लड बैंकों में प्रधानमंत्री के ब्लड ग्रुप वाले रक्त को सुरक्षित रखने के निर्देश भी दिए गए हैं। इसके अलावा कार्यक्रम स्थल की पार्किंग में डॉक्टर व स्टाफ की 20 टीमें रहेंगी। पीएम की फ्लीट के साथ चार टीमें रहेंगी। गुरुवार को दोपहर तक चली OPD इस बीच क्रिसमस पर राजधानी के सभी सरकारी चिकित्सा संस्थानों और मेडिकल कॉलेजों में अवकाश रहा। गुरुवार को OPD बंद रही। हालांकि, इमरजेंसी और ट्रॉमा सेंटर खुले रहे। वहीं, सरकारी अस्पतालों में OPD का संचालन हाफ डे यानी दोपहर 12 बजे तक ही हुआ। बलरामपुर, लोकबंधु और सिविल अस्पताल में दोपहर 12 बजे तक मरीज देखे गए। टॉप एक्सपर्ट्स को भी किया अलर्ट KGMU ट्रॉमा सेंटर प्रभारी डॉ.प्रेमराज सिंह ने बताया कि पीएम के दौरे को लेकर फुल रेडिनेस है। एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक डॉक्टर की तैनाती है। लोहिया संस्थान के प्रवक्ता डॉ.भुवन चंद्र तिवारी ने बताया कि गुरुवार को OPD अवकाश के चलते बंद रही पर इमरजेंसी में मरीजों को इलाज मिल रहा है। इसके अलावा VVIP दौरे को लेकर टॉप एक्सपर्ट्स को भी अलर्ट किया गया है। और शहर न छोड़ने की सलाह दी गई है। इन अस्पतालों में फुल प्रूफ रही तैयारी सीएमओ डॉ.एनबी सिंह ने बताया कि SGPGI, KGMU में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस बेड आरक्षित किए गए हैं। डॉक्टर और स्टॉफ की ड्यूटी लगाई है। ऐसे ही लोकबंधु अस्पताल के डॉक्टर, स्टॉफ की ड्यूटी तीसरे सेफ हाउस के तौर पर एयरपोर्ट पर रहेगी।
https://ift.tt/nQrcduX
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply