प्रयागराज की रहने वाली मधुलिका यादव ने राजस्थान न्यायिक सेवा परीक्षा (RJS) 2025 में प्रदेश में पहला स्थान हासिल कर शहर और परिवार का नाम रोशन किया है। रिजल्ट आने के बाद जब मधुलिका प्रयागराज पहुंचीं, तो रेलवे स्टेशन पर परिवार और रिश्तेदारों ने ढोल-नगाड़ों के साथ उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान परिजन खुशी में झूमते नजर आए और बेटी की सफलता देखकर पिता की आंखों में खुशी के आंसू छलक आए। राजस्थान न्यायिक सेवा परीक्षा 2025 का परिणाम 19 दिसंबर को जारी किया गया था। इस परीक्षा में कुल 44 पदों के लिए भर्ती निकली थी। खास बात यह रही कि इस बार मेरिट लिस्ट के टॉप-5 स्थानों पर केवल महिलाओं ने जगह बनाई है, जबकि टॉप-10 में सिर्फ एक पुरुष उम्मीदवार शामिल है। मधुलिका यादव ने 205.5 अंक हासिल कर पहला स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने बताया कि यह उनका दूसरा प्रयास था। पहले अटेंप्ट में वह प्रारंभिक परीक्षा भी पास नहीं कर पाई थीं, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और पूरी लगन से दोबारा तैयारी की। मेहनत का नतीजा यह रहा कि दूसरे प्रयास में उन्होंने टॉप किया। मधुलिका के पिता चंद्रशेखर यूपी न्यायिक सेवा में जज रह चुके हैं। मधुलिका ने बताया कि न्यायिक सेवा में जाने की प्रेरणा उन्हें अपने पिता से मिली। आज उनकी सफलता से परिवार के साथ-साथ पूरा प्रयागराज गौरवान्वित महसूस कर रहा है। मधुलिका यादव अब न्यायिक सेवा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक मिसाल बन गई हैं। उन्होंने साबित कर दिया कि असफलता के बाद भी अगर हौसला और मेहनत बनी रहे, तो सफलता जरूर मिलती है। RJS 2025 टॉप-5 में सभी महिलाएं
https://ift.tt/3ln5DH2
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply