लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत रेवरी टोल प्लाजा पर पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर एक बिना नंबर की पिकअप को घेराबंदी कर पकड़ा। पिकअप से पांच गोवंश बरामद किए गए, जबकि मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया। काकोरी इंस्पेक्टर ने बताया कि शनिवार तड़के करीब 3.30 बजे पुलिस टीम एक्सप्रेस-वे के कंठिंगरा अंडरपास के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान आगरा की ओर से लखनऊ आ रही एक संदिग्ध पिकअप दिखाई दी। पुलिस ने घेराबंदी कर वाहन को रोक लिया। तलाशी में वाहन से पांच जीवित गोवंश बरामद किए गए। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राजन चौहान (21) निवासी जाल्हूपुर वाराणसी और अमित कुमार गुप्ता (32) निवासी चंदौली के रूप में हुई। पूछताछ में हुआ खुलासा दोनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्हें शुभम यादव ने ₹5000 देकर गाजीपुर तक गोवंश पहुंचाने को कहा था। शुभम ने उन्हें बताया था कि इटावा मंडी में अंकित नाम का व्यक्ति गोवंश देगा। दोनों ने इटावा से पांच गोवंश पिकअप में लादे और गाजीपुर के लिए रवाना हुए थे। आरोपियों ने बताया कि गाजीपुर पहुंचने पर शुभम यादव का भेजा व्यक्ति उन्हें गांव के बाहर बने एक बाड़े तक ले जाता था, जहां वे गोवंश उतारकर लौट आते थे। बाद में शुभम यादव उन्हीं गोवंशों को आगे गोकशी के लिए भिजवाता था। पुलिस ने बरामद गोवंश को गोशाला में सुरक्षित भिजवा दिया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना काकोरी में मुकदमा कर किया गया है। पुलिस शुभम यादव और उसके नेटवर्क की तलाश में दबिशें दे रही है।
https://ift.tt/YDoSHu2
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply