ITBP के जवान मनोज कुमार बुधवार को ग्वालियर में एक सड़क हादसे में शहीद हो गए। वे नवादा के बेरौटा (गोसपुर) गांव के निवासी थे। इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। मनोज कुमार अपने बीमार साथियों को बेहतर इलाज के लिए ग्वालियर के अस्पताल ले जा रहे थे। ग्वालियर के घाटीगांव थाना क्षेत्र के पास घना कोहरा होने के कारण दृश्यता कम थी, जिससे उनकी गाड़ी सड़क पर खड़ी एक ट्रक से टकरा गई। इस भीषण टक्कर में मनोज कुमार ने कर्तव्य पथ पर अपने प्राणों की आहुति दे दी। छोटे भाई हरि कुमार ग्वालियर के लिए रवाना हो गए शहादत की खबर मिलते ही उनके छोटे भाई हरि कुमार ग्वालियर के लिए रवाना हो गए हैं। शहीद मनोज का पार्थिव शरीर गुरुवार को उनके पैतृक गांव पहुंचने की संभावना है। घर के बाहर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी मनोज कुमार के पैतृक गांव बेरौटा (गोसपुर) में मातम पसरा हुआ है। उनके पिता विनोद गुप्ता के घर के बाहर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है। आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में लोग शहीद के परिजनों को सांत्वना देने पहुंच रहे हैं। शहीद मनोज कुमार के निधन पर स्थानीय समाजसेवी मसीह उद्दीन, पूर्व पंचायत समिति सदस्य अली अकबर उर्फ चुन्नू, पूर्व उपप्रमुख राकेश कुशवाहा, पूर्व मुखिया मो. हमीद, पैक्स अध्यक्ष सतेंद्र सिंह, मुखिया निर्मला देवी और डॉ. रामचंद्र प्रसाद सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने गहरी संवेदना व्यक्त की है।
https://ift.tt/xSuhnlL
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply