गाजियाबाद में नाबालिग छात्रा से एक और रेप का मामला सामने आया है। जहां आरोपी युवक ने बहला फुसलाकर छात्रा को को प्रेम जाल में फंसाया। उसकी वीडियो क्लीपिंग बना ली। जिसके बाद आरोपी युवक लगातार छात्रा को ब्लैकमेल करते हुए साल तक यौन शाेषण करता रहा। जब परिवार को पता चला कि छात्रा गर्भवती हुई तब परिवार ने उससे पूरा मामला पूछा। छात्रा डर और धमकी के मारे परिवार को भी यह नहीं बता सकी। इस मामले में परिवार की तरफ से विजयनगर थाने में पॉक्सो और अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। जहां पुलिस ने आरोपी युवक को अरेस्ट करते हुए जेल भेज दिया। विजयनगर क्षेत्र में रह रही छात्रा गाजियाबाद के विजयनगर थाना क्षेत्र की 16 साल की छात्रा अपने परिवार के साथ एक सोसायटी में रह रही है। जहां पीड़ित परिवार और छात्रा ने पुलिस को बताया कि जब मैं कॉलेज जाती थी, तो एक युवक से जान पहचान हो गई, जिसके बाद मयंक नाम का युवक लगातार मिलने लगा। एक दिन धोखे से इसने वीडियो बना ली। फिर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा। जिसके बाद आरोपी ने धोखे से कार में बैठा लिया, जहां शारीरिक संबंध बनाए। इस दौरान आरोपी ने छात्रा का अश्लील वीडियो दिखाया। ब्लैकमेल करते हुए एक साल तक रेप आरोपी मयंक ने छात्रा को वो अश्लील वीडियो दिखाकर उसे स्कूल में वायरल करने की धमकी दे दी। इससे छात्रा डर गई और फिर आरोपी ने बार-बार उसका यौन शोषण किया। पीड़िता ने विरोध किया तो युवक लगातार बदनाम करने की धमकी देता रहा। जहां युवक ने एक साल तक नाबालिग छात्रा से यौन शोषण किया, इस दौरान अचानक छात्रा का वजन तेजी से वजन बढ़ने लगा। परिजनों को यह थोड़ा अजीब और लेकिन सामान्य लगा। जिसके बाद परिजन छात्रा को लेकर परिजन डॉक्टर के पास पहुंचे। डॉक्टर ने प्राथमिक जांच के बाद उसे कुछ दवाइयां दे दीं और रोज खिलाने को कहा। परिजनों ने बताया कि डॉक्टर ने कहा कि कई बार हारर्मोंस में अचानक बदलाव आ जाता है। तबियत बिगड़ने पर पता चला परिजनों का कहना है कि जिला अस्पताल गाजियाबाद से मिली दवाएं खिलाने के बाद भी उसका वजन कम नहीं हुआ, इसके बाद उसकी खून की जांच कराई गई। इसमें पता चला कि उसके हार्मोंस असंतुलित हो रहे हैं, डॉक्टरों ने उम्र के हिसाब से शारीरिक बदलाव की बात कहकर 10 दिन और दवाई खिलाने की बात कही। परिवार ने बताया कि इसी बीच रात में अचानक छात्रा के पेट में तेज दर्द उठा। इसपर वह उसे डॉक्टर के पास लेकर गए। जहां जांच के बाद पता चला कि वह गर्भवती है। यह सुनकर जहां परिजनों के होश उड़ गए, वहीं छात्रा भी बदहवास हो गई। इसके बाद परिजन अस्पताल से घर पहुंचे और छात्रा से पूछताछ की। मां बोली- बेटी की जिंदगी बर्बाद कर दी छात्रा ने अपनी मां काे डरते हुए बताया कि स्कूल के पास एक मयंक उर्फ ऋतिक से जान पहचान थी। उसने धोखे से कार में बैठा लिया। फिर वीडियो दिखाकर कार में ही रेप किया। जब उसने विरोध किया तो जान से मारने और बदनाम करने की धमकी दी। जहां मयंक ने मोबाइल से वीडियो क्लीपिंग बनाई। जिसके बाद वह इससे वह डर गई और मयंक लगातार गलत काम करता रहा, इसके बाद मयंक उसके साथ लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा। इंस्पेक्टर विजयनगर धर्मपाल ने बताया कि पीड़ित परिवार की तहरीर पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया। आरोपी मयंक को अरेस्ट कर जेल भेज दिया गया।
https://ift.tt/6zUcM5X
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply