स्वच्छ भारत मिशन के तहत करोड़ों रुपये खर्च कर बनाए गए सामुदायिक शौचालयों की जमीनी हकीकत परबत्ता प्रखंड मुख्यालय में सवालों के घेरे में है। प्रखंड परिसर में स्थित सामुदायिक शौचालय वर्षों से जर्जर हालत में बंद पड़ा है, जिससे आमजन, खासकर महिलाओं को गंभीर असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। प्रखंड मुख्यालय का सामुदायिक शौचालय जर्जर जानकारी के अनुसार, प्रखंड मुख्यालय परिसर में यह सामुदायिक शौचालय लाखों रुपये की लागत से बनाया गया था, ताकि बाजार, प्रखंड कार्यालय और आसपास आने-जाने वाले लोगों को सुविधा मिल सके। लेकिन रख-रखाव के अभाव में आज यह पूरी तरह से अनुपयोगी हो चुका है। टूटी दीवारें, जर्जर दरवाजे और गंदगी ने इसकी हालत और खराब कर दी है। प्रतिदिन हजारों लोग इस क्षेत्र से गुजरते हैं और दूर-दराज के ग्रामीण, विशेषकर महिलाएं, शौचालय बंद होने के कारण परेशानी उठाते हैं। स्वच्छ भारत मिशन पर सवाल, विभाग ने मरम्मत का आश्वासन दिया लोगों का कहना है कि पूर्व में भी इस समस्या को लेकर कई बार शिकायत की गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। गंदगी और बदबू के कारण आसपास का वातावरण भी दूषित हो गया है। इस संबंध में बीडीओ संतोष कुमार पंडित ने कहा कि प्रखंड मुख्यालय में जर्जर सामुदायिक शौचालय को बहुत जल्द दुरुस्त कराया जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि संबंधित विभाग को निर्देश दिए गए हैं और मरम्मत कार्य शीघ्र शुरू होगा, ताकि लोगों को पुनः सुविधा मिल सके।
https://ift.tt/GU0RA1F
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply