मैट्रिमोनियल साइट से युवती को फंसाकर किया रेप:कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया, रेपिस्ट और उसका मददगार भाई गिरफ्तार
काकादेव में मैट्रिमोनियल साइट से उन्नाव के एक युवक ने युवती से दोस्ती की, फिर शादी का झांसा देकर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया। इसके बाद युवती का रेप किया और उसका अश्लील वीडियो भी बनाया। पुलिस ने आरोपी और उसके भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अगस्त 2022 में शादी का दिया था प्रस्ताव सर्वोदय नगर इलाके में रहने वाली युवती ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उनकी मुलाकात जिला उन्नाव के थाना सफीपुर के सराय सूबेदार पश्चिम निवासी सुशांत सवत से एक मैट्रिमोनियल साइट के जरिए हुई थी। पीड़िता ने बताया कि सुशांत अगस्त 2022 में शादी का प्रस्ताव लेकर घर आया था। उन्नाव ले जाकर किया रेप इसके बाद आरोपी ने जल्द से जल्द शादी होने की बात कहते हुए उन्नाव में अपने दोस्त के घर ले गया। वहां ले जाकर उसने कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाने के बाद रेप किया। इस दौरान आरोपी ने उसके अश्लील वीडियो बना लिए। पीड़िता का आरोप है कि काफी समय बीतने के बाद शादी का दबाव बनाने पर उसने इनकार कर दिया। जिसके बाद पीड़िता ने काकादेव थाने में शिकायत की। पुलिस बोली- 10 लाख रुपए मांगने पर तोड़ी शादी काकादेव इंस्पेक्टर राजेश शर्मा ने बताया- दोनों के बीच समझौता हो गया था और शादी भी तय हो गई थी। इस बीच दहेज में 10 लाख रुपए मांगने पर युवती ने शादी तोड़ दी और रिपोर्ट दर्ज करा दी। थाना प्रभारी ने बताया कि सुशांत व उसके भाई सर्वेश रावत के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेजा गया है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply