आजमगढ़ मे गुरुवार सुबह से घना कोहरा छाया है। कोहरे के कारण विजिबिलिटी तीन मीटर ही रही। ऐसे में क्रिसमस मनाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें चर्च जाने में दिक्कत हो रही है। वाहनों की रफ्तार पर भी इसका असर पड़ा है। तीन घंटे की दूरी तय करने में उन्हें 5 से 6 घंटे का समय लग रहा है। लोग आने जाने के लिए फॉग लाइट की मदद ले रहे हैं। रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया है। 31 दिसंबर तक मौसम ऐसे ही रहेगा। बीते गुरुवार को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत भी हो गई। और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए आजमगढ़ के मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह सभी लोग मेरठ के रहने वाले थे जो वाराणसी जा रहे थे। इसी दौरान कोहरे के कारण तेज रफ्तार कार ट्रक से टकरा गई। जिस कारण यह हादसा हो गया। आने वाले दिनों में और बढ़ेगी सर्दी मौसम विभाग के वैज्ञानिकों का अनुमान है कि आने वाले दिनों में और घना कोहरा पड़ेगा इसके साथ ही सर्दी भी पड़ेगी। कोहरे का असर सड़कों पर भी पड़ा है। यही कारण है कि 9 दिन पूर्व आजमगढ़ जिले के जहानागंज थाना क्षेत्र में एक कार घने कोहरे के कारण पेड़ से जा टकराई थी। जिसमें दो लोगों की मौत भी हो गई थी। वहीं जिला प्रशासन रैन बसेरे को चुस्त दुरुस्त रखने का निर्देश दे चुका है। जिले के डीएम रविंद्र कुमार के निर्देश पर जिले के सभी एसडीएम अपने-अपने क्षेत्र में लगातार अलाव और रैन बसेरे का निरीक्षण कर रहे हैं।
https://ift.tt/ChuDqWd
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply