सांसद ने 7 मोबाइल ट्रांसफॉर्मर लगवाए:बिजली समस्या का होगा समाधान, सांसद निधि से दिए 54 लाख
अमेठी लोकसभा क्षेत्र में बिजली की समस्या का स्थायी समाधान करने के लिए एक बड़ी पहल की गई है। नवरात्रि के पहले दिन अमेठी के सांसद किशोरी लाल शर्मा ने अपनी सांसद निधि से 54 लाख रुपये की लागत से सात मोबाइल ट्रांसफॉर्मर क्षेत्र को समर्पित किए। कांग्रेस कार्यालय गौरीगंज में फीता काटकर इन ट्रांसफॉर्मर का उद्घाटन किया गया। इसके बाद सभी ट्रांसफॉर्मर विद्युत विभाग के अधिकारियों को सौंप दिए गए। ये ट्रांसफॉर्मर अमेठी लोकसभा की सभी पांच विधानसभाओं में वितरित किए जाएंगे। क्षेत्र में लो वोल्टेज और बिजली कटौती की समस्या को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। किसी भी ट्रांसफॉर्मर के खराब होने पर इन मोबाइल ट्रांसफॉर्मर की मदद से तुरंत बिजली आपूर्ति बहाल की जा सकेगी। इसके अलावा बाजार शुकुल, जगदीशपुर, अमेठी, भेटुआ और तिलोई के कई गांवों में विद्युतीकरण कार्य का भी उद्घाटन किया गया। सांसद किशोरी लाल शर्मा ने बताया कि विद्युत विभाग के अधिकारियों की मांग पर यह कदम उठाया गया है। इससे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति में सुधार होगा और लोगों को राहत मिलेगी।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply