त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतदाता सूची के पुनरीक्षण के बाद ड्राफ्ट (अनंतिम) मतदाता सूची प्रकाशित हो चुकी है। उसपर आपत्तियां आने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। 24 दिसंबर से दावे एवं आपत्तियां आ रही हैं। कई गंभीर आपत्तियां भी आयी हैं। जिनमें मृत व्यक्तियों के नाम भी ड्राफ्ट सूची में शामिल होने की बात कही गई है। इसी तरह र्क नए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से गायब होने की बात भी कही गई है।
इन आपत्तियों पर अब 31 दिसंबर से निर्वाचन कार्यालय निर्णय लेगा। इनकी जांच की जाएगी। आपत्तियां एवं दावे सही पाए जाएंगे तो उसे निस्तारित करके 6 फरवरी को अंतिम सूची प्रकाशित की जाएगी। प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि ड्राफ्ट सूची प्रकाशित करने का यही उद्देश्य होता है कि जो भी आपत्तियां आएंगी, उनकी जांच कर उसे दुरुस्त कर लिया जाएगा। जिससे अंतिम सूची में कोई दिक्कत न रह जाए। जानिए किस तरह की आ रहीं शिकायतें
पिपरौली ब्लाक के बनौड़ा गांव के निवासी कुंदन की ओर से आपत्ति लगाई गई है। उनका आरोप है कि बीएलओ ने जानबूझकर 150 मतदाताओं के नाम काट दिए हैं। सहजनवा ब्लाक के ग्राम पंचायत कटाई टीकर से शिकायत आयी है कि लगभग 250 मतदाताओं के नाम नहीं जोड़े गए। वहां के लोगों का कहना है कि फार्म भरा गया था लेकिन नाम नहीं जोड़े गए।
पाली ब्लाक की ग्राम पंचायत भुआ शहीद एवं मइला में मृत लोगों के नाम मतदाता सूची में मौजूद होने की बात कही गई है। यहां के ग्रामीणों का आरोप है कि ड्राफ्ट मतदाता सूची से 90 मृत लोगों के नाम नहीं काटे गए हैं। इस सूची के पेज संया 3 पर कमला, कुमारी देवी, कलंदर, राजेश, प्रभावी आदि की मृत्यु हो चुकी है लेकिन उनक नाम अभी भी सूची में मौजूद हैं।
क्रम संख्या 97 से 100, 116, 126, 139 व 178 पर भी मृतकों के नाम दर्ज हैं। इन गांवों में लगभग डेढ़ दर्जन ऐसे लाग हैं, जिनके नाम फार्म भरने के बाद भी नहीं जोड़े गए। इसी तरह बांसगांव ब्लाक के ग्राम बढ़इपुरवा में भी मतदाता सूची में नाबालिग बच्चों के नाम दर्ज करने का आरोप लगाया गया है। बड़ी संख्या में मतदाताओं के नाम काटने के आरोप भी लगाए गए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि बीएलओ नाम जोड़ने से इनकार कर रहे हैं।
कौड़ीराम ब्लाक में धस्ती के प्रधान उनकी पत्नी सहित परिवार के कइ सदस्यों के नाम गायब बताए जा रहे हैं। लेकिन दो साल पहले मृत हो चुकीं उनकी माता का नाम सूची में अब भी है। इसी तरह टीकर गांव के प्रधान ने भी परिवार के लोगों के नाम गायब होने की बात कही है।
बांसगांव ब्लाक के बेदौली बाबू में लगभग 350 और किशुनपुर उर्फ बगही में कई मतदाताओं के नाम कटने की बात सामने आई है। वहीं गजपुर क्षेत्र में कुछ बूथों पर मतदाता सूची चस्पा न होने या आधी-अधूरी सूची चिपकाए जाने की शिकायत भी मिली है। पिपरौली ब्लाक के बेतऊवां गांव में बूथ संख्या 159 की मतदाता सूची से करीब 50 नाम गायब होने पर ग्रामीणों ने पंचायत भवन पर प्रदर्शन किया।
https://ift.tt/0ql6vdt
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply