महोबा में एक रेलवे गेटमैन को बंद रेलवे गेट खोलने से मना करने पर कार सवारों ने कथित तौर पर पीट दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घायल गेटमैन ने अपने अधिकारियों के साथ कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। यह घटना महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र के पचपहरा गांव के पास स्थित नॉन इंटरलॉक रेलवे गेट संख्या 426 पर हुई। लाडपुर गांव निवासी हरगोविंद कुशवाहा नामक गेटमैन शाम के समय अपनी ड्यूटी पर थे, जब महोबा स्टेशन के आदेशानुसार रेलवे गेट बंद था। आरोप है कि तभी एक कार (UP95 Y 7873) वहां पहुंची। कार सवारों ने गेटमैन हरगोविंद कुशवाहा पर जबरन गेट खोलने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। जब गेटमैन ने अधिकारियों से बात करने के बाद ही गेट खोलने की बात कही, तो कार सवार भड़क गए। इसके बाद उन्होंने गेटमैन के ड्यूटी कक्ष में घुसकर लात-घूंसों से मारपीट की। वायरल वीडियो में कार सवारों को गेटमैन से मारपीट करते हुए देखा जा सकता है। वहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने इस घटना का वीडियो बनाया। ग्रामीणों के इकट्ठा होते ही आरोपी धमकाते हुए मौके से फरार हो गए। पीड़ित गेटमैन हरगोविंद कुशवाहा ने बताया कि कार में सवार युवक शराब के नशे में थे और एक व्यक्ति रिवाल्वर भी लगाए हुए था। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे। पीड़ित हरगोविंद को लेकर शहर कोतवाली में तहरीर दी गई। वरिष्ठ खंड अभियंता रेल पथ शिव सिंह राजपूत ने पुष्टि की कि उनके गेटमैन के साथ कार सवारों ने जबरन गेट खोलने को लेकर मारपीट की है। जबकि उक्त गेट नॉन इंटरलॉक गेट है जिसे सिर्फ अधिकारियों के निर्देश पर खोला जाता है। गेटमैन अपनी ड्यूटी कर रहा था मगर शराबी दबंगों ने उसके साथ मारपीट की है इस मामले में हम सभी कार्यवाही चाहते हैं।
https://ift.tt/gde90Ui
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply