गोंडा में कमरे में प्रेमिका की चैट और तस्वीरें लगाकर सुसाइड करने वाले इंजीनियर अभिषेक का वसीयतनामा सामने आया है। अभिषेक ने वसीयत में अपनी सारी प्रॉपर्टी अपनी छोटी बहन के नाम कर दी है। अभिषेक ने लिखा- मैं अपनी पूरी धन-संपति छोटी बहन आस्था श्रीवास्तव को देना चाहता हूं। मेरे न रहने पर मेरी यहीं अंतिम इच्छा मानी जाए। वहीं, अभिषेक ने गांव के खेत अपने चचेरे बड़े भाई उद्भव श्रीवास्तव के नाम कर दी। अभिषेक अपनी बहन को लेकर भी मानसिक रूप से भी परेशान थे। जेल से आने के बाद उन्हें उससे नजर मिलाने में भी शर्म आ रही थी। सुसाइड नोट में लिखा था कि अपनी बहन का रिश्ता ले जाने में भी शर्मिंदगी महसूस हो रही है। अभिषेक की मौत के बाद अब घर में आस्था अकेले बची है। परिवार में सभी की मौत हो गई है। बुधवार को इंजीनियर के कमरे से 8 जीबी की पेनड्राइव मिली थी। इसमें 100 से ज्यादा वीडियो कॉल के अश्लील स्क्रीनशॉट भी थे। इसमें सोनल सिंह अश्लील हरकत करते हुए दिख रही है। तस्वीरें ऐसी हैं, जिन्हें दिखाया नहीं जा सकता। इंजीनियर हंसता हुआ नजर आ रहा था। पढ़िए वसीयतनामा मैं अभिषेक श्रीवास्तव पुत्र अशोक श्रीवास्तव अपने निज निवास गायत्रीपुरम मोहल्ला गोंडा का रहने वाला हूं। यह वसीयत अपने छोटी बहन आस्था श्रीवास्तव (23) के हक में करना चाहता हूं। मैं अभिषेक श्रीवास्तव (27) अपनी पूरी धन संपति अपनी छोटी बहन आस्था श्रीवास्तव को देना चाहता हूं। अपने निज निवास मकान निकट चांदनी शाह मजार गायत्रीपुरम गोंडा को भी बहन को सौंपता हूं। मेरे गांव गुलाबगंज महाईपुर की मेरे हिस्से की जमीन अभी से मैं अपने चचेरे बड़े भाई उद्भव श्रीवास्तव (29) को सौंपना चाहता हूं। बाकी बचे गांव की आधी जमीन अपने छोटी बहन आस्था श्रीवास्तव को ही सौपता हूं। यह स्पष्ट करता हूं कि गांव महाईपुर की आधी जमीन भाई उद्भव और आधी जमीन बहन आस्था को दी जाए।परगना तुलसीपुर माझा नवाबगंज गोंडा की मेरे हिस्से की जमीन भी मेरी छोटी बहन आस्था श्रीवास्तव को सौंपता हूं। यह वसीयतनामा मैंने अपने मर्जी से बीना किसी दबाव के किया है। मेरे न रहने पर मेरी यहीं अंतिम इच्छा मानी जाए। पिता की मौत के बाद शुरू हुआ था खेल दरअसल अभिषेक श्रीवास्तव के पिता अशोक श्रीवास्तव गोंडा के जाने‑माने अधिवक्ता थे। करीब सात साल पहले उनकी मौत के बाद पूरी संपत्ति अभिषेक के नाम हो गई। इसके बाद बाद अभिषेक का उसके घर के सामने रहने वाली सोनल से बातचीत शुरू हो गई। वह सोनल के घर आने जाने लगा। धीरे-धीरे दोनों में करीबियां बढ़ीं तो अभिषेक ने अपनी पूरी जायदाद के बारे में सोनल को बता दिया। अभिषेक की संपत्ति के बारे में जानकर उसकी संपत्ति को हड़पने के लिए सोनल ने उसे अपने प्रेमजाल में फंसाया। उसके साथ संबंध बनाए। इंजीनियर अभिषेक ने अपनी शादीशुदा गर्लफ्रेंड सोनल से बात करने के लिए उसे अपनी बहन आस्था का फोन दिया था। सोनल खुद के फोन से बात करने में डरती थी। इस बात खुलासा अभिषेक ने सुसाइड लेटर में भी किया है। सारी बातों की जानकारी सोनल के पति अजीत को भी थी। लंबे समय से ये खेल चलता रहा। वह अभिषेक से महंगी साड़ियां मंगाती, पैसे लेती थी। धीरे-धीरे अभिषेक को जब सोनल की हकीकत पता चली को वह उससे दूरी बनाने लगा। अभिषेक को दूर जाता देख, सोनल और अजीत को अपना प्लान चौपट होता दिखा। इसके बाद सोनल और अजीत ने ब्लैकमेलिंग के फर्जी केस में फंसाकर अभिषेक को जेल भिजवा दिया। जेल से आकर अभिषेक डिप्रेस्ड हो गया और उसने सुसाइड कर लिया। पुलिस ने दोनों पति-पत्नी सोनल और अजीत को 20 दिसंबर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सगा भाई नहीं बन सकता, लेकिन भाई की हर जिम्मेदारी निभाऊंगा चचेरे भाई उद्भव श्रीवास्तव ने बताया कि गायत्रीपुरम में मकान, मंधईपुर में जमीन और नवाबगंज के तुलसीपुर माझा में भी संपत्ति है। तुलसीपुर माझा की जमीन उनकी मां के समय की है। उन्होंने कहा- वसीयतनामा में अभिषेक ने साफ लिखा है कि मकान आस्था के नाम जाए, गांव की जमीन आधी आस्था और आधी मेरे नाम हो। लेकिन मुझे कुछ नहीं चाहिए। अभिषेक अब इस दुनिया में नहीं है, इसलिए इस संपत्ति पर मेरा कोई दावा नहीं है। यह सब उसकी बहन का है और उसी का रहेगा। तुलसीपुर माझा की जमीन भी आस्था के नाम ही रहेगी। हम लोगों को कुछ नहीं चाहिए। जब तक मेरी सांस रहेगी, हमारा परिवार आस्था की हर जरूरत पूरी करेगा। सगा भाई नहीं बन सकता, लेकिन भाई की तरह हर जिम्मेदारी निभाऊंगा। इस खबर से जुड़ी ये दो खबरें भी पढ़ेंः- सुसाइड से पहले इंजीनियर ने पेनड्राइव में सबूत रखे:कैशियर की पत्नी की 100 से ज्यादा ऐसी तस्वीरें, जिसे दिखा नहीं सकते अभिषेक के सुसाइड केस में अब नए-नए खुलासे हो रहे हैं। इंजीनियर के कमरे से 8 जीबी की पेनड्राइव मिली। इसमें 100 से ज्यादा वीडियो कॉल के अश्लील स्क्रीनशॉट मिले हैं। इसमें सोनल सिंह अश्लील हरकत करते हुए दिख रही है। तस्वीरें ऐसी हैं, जिन्हें दिखाया नहीं जा सकता। इंजीनियर हंसता हुआ नजर आ रहा है। पढ़े पूरी खबर… सोनल सिंह से तन-मन से प्यार किया…बर्बाद कर दी:कोर्ट भी साजिश समझ नहीं पाएगी, यूपी के इंजीनियर का 5 पेज का सुसाइड नोट अजीत प्रताप सिंह, तुमने गलत किया। सोनल पर दबाव डालकर तुमने मुझे जेल भिजवाया और मेरी मौत का इंतजाम किया। मैंने सोनल से तन-मन दोनों से प्यार किया। आज भी करता हूं और मरते दम तक करता रहूंगा। लेकिन कोर्ट शायद मेरी आत्महत्या के बाद भी उन दोनों की साजिशों को नहीं पहचानेगी। पढ़ें पूरी खबर…
https://ift.tt/dP61fke
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply