भागलपुर में राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता संगठन भारत के मीडिया प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव विभूति सिंह को जान से मारने की धमकी मिली है। इस संबंध में उन्होंने संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांगेश कुमार भाटी से बुधवार को लिखित शिकायत की है। सुरक्षा के लिए तत्काल कदम उठाए मामले की गंभीरता को देखते हुए, राष्ट्रीय अध्यक्ष सांगेश कुमार भाटी ने विभूति सिंह की सुरक्षा के लिए तत्काल कदम उठाए हैं। उन्होंने धमकी देने वाले आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। आरोपी की पहचान गोराडीह थाना क्षेत्र के मोहनपुर निवासी अमीन यादव के पुत्र डिकेश यादव (मोबाइल नंबर 9661402193) के रूप में हुई है। मेल के जरिए शिकायत भेजी गई भाटी ने इस संबंध में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सह गृहमंत्री सम्राट चौधरी, बिहार के डीजीपी, भागलपुर जिले के जिलाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक, आईजी और लोदीपुर व गोराडीह थानों को मेल के जरिए शिकायत भेजी है। धमकियों के कारण परिवार चिंतित लगातार मिल रही धमकियों के कारण विभूति सिंह और उनका परिवार चिंतित है। संगठन के बिहार प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र कुमार और युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष धीरज कुमार सहित अन्य पदाधिकारियों ने विभूति सिंह से धैर्य बनाए रखने की अपील की है। न्यूज चैनल में पत्रकारिता भी करते हैं विभूति सिंह ने बताया कि वे संगठन के कार्यों के अलावा एक हिंदी नेशनल न्यूज चैनल में पत्रकारिता भी करते हैं। उन्होंने आशंका व्यक्त की है कि धमकी देने वाला युवक उनकी किसी खबर से नाराज हो सकता है। सिंह ने स्पष्ट किया कि वे बिना पुष्टि के कोई खबर प्रकाशित नहीं करते हैं। धमकी देने वाले आरोपी को जल्द गिरफ्तार विभूति सिंह ने त्वरित कार्रवाई के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष सांगेश कुमार भाटी का आभार व्यक्त किया है। संगठन को उम्मीद है कि धमकी देने वाले आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
https://ift.tt/8AoFdy2
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply