पूर्णिया में क्रिसमस पर मौसम मेहरबान है। करीब एक सप्ताह बाद सुबह से ही धूप खिली हुई है, जिससे ठिठुरन झेल रहे लोगों ने राहत की सांस ली है। बीते कई दिनों से घना कोहरा और पछुआ हवा के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित था, लेकिन क्रिसमस पर निकली धूप ने आज के दिन को खुशनुमा बना दिया है। लोग छत, सड़कों और खुले मैदानों में धूप सेंकते नजर आ रहे हैं। लोगों का कहना है कि कई दिनों बाद निकली धूप ने उनके क्रिसमस को सुपर स्पेशल बना दिया है। कई इलाकों में लोग अलाव के साथ-साथ धूप का भी आनंद लेते दिख रहे हैं। कड़ाके की ठंड और कोल्ड डे के अलर्ट के बीच मौसम ने थोड़ी राहत दी है। हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ का असर अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। बीते दिनों लगातार कोहरे-पछुआ हवा के कारण पूर्णिया और आसपास के इलाकों में कोल्ड डे की स्थिति बनी रही। तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की गई थी। 24 से 26 दिसंबर के बीच ठंड-शीतलहर का असर बने रहने की संभावना जताई गई है। उत्तरी ब्लॉक जलालगढ़, बैसा, अमौर और बायसी में ठंड का असर अन्य इलाकों की तुलना में ज्यादा महसूस किया जा रहा है। गर्म कपड़ों और अलाव का सहारा मौसम वैज्ञानिक राकेश कुमार ने बताया कि धूप निकलने से दिन के तापमान में मामूली बढ़ोतरी जरूर हुई है, लेकिन सुबह और शाम के समय ठंड का असर अभी भी बना रहेगा। पछुआ हवा के चलने से कनकनी महसूस की जा रही है। आने वाले एक-दो दिनों में सुबह के समय कुहासा और शाम में ठंड फिर से परेशान कर सकती है। ठंड का असर जनजीवन पर अब भी दिखाई दे रहा है। ठंड से बचने के लिए लोग गर्म कपड़ों और अलाव का सहारा ले रहे हैं। अस्पतालों में सर्दी-जुकाम और बुखार के मरीजों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है। जिला प्रशासन ने पहले ही स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों के समय में बदलाव कर बच्चों को ठंड से बचाने के लिए एहतियाती कदम उठा रखे हैं। सावधानी बरतने की अपील कोल्ड डे के अलर्ट के बीच आज निकली धूप ने लोगों को कुछ राहत जरूर दी है। क्रिसमस के मौके पर मौसम की यह मेहरबानी लोगों के लिए राहत लेकर आई, हालांकि मौसम विभाग ने अभी सतर्क रहने की सलाह दी है।
https://ift.tt/aX4f3I9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply