रेवाड़ी में स्वर्णकार को नकली सोने की गिन्नी बेचने पहुंच गया। दुकानदार ने साथी दुकानदारों की मौजूदगी मे आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी युवक गुरुग्राम की एक कंपनी में काम करता है। जिसने एक युवक से गिन्नी खरीदने के लिए बैंक से ढ़ाई लाख का लोन लिया। दुकानदार पर लगाए ठगी के आरोप
स्वर्णकार ने जब गिन्नी में केवल दो प्रतिशत सोना बताकर गिन्नी को नकली बताया तो युवक ने दुकानदार पर ठगी के आरोप लगा दिए। जिसके बाद स्वर्णकार ने साथी दुकानदारों और पुलिस को सूचना दी। शहर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस को अब गिन्नी बेचने वाले युवक की तलाश है। गुरुग्राम में नौकरी करता है आरोपी
जानकारी के अनुसार बिहार निवासी युवक गुरुग्राम की कंपनी में नौकरी करता है। बस में सफर के दौरान उसकी मुलाकात एक युवक से हुई। युवक ने उसे सोने की गिन्नी दिखाकर उसका विश्वास जीता। चार दिन की बातचीत के बाद दोनों के बीच 400 गिन्नी का सौदा ढाई लाख में हो गया।
आरोपी ने बैंक से लिया लोन
सौदा तय होने के बाद आरोपी ने गिन्नी खरीदने के लिए बैंक में लोन के लिए आवेदन किया। बैंक से लोन की रकम मिलने के बाद युवक से मिलने रेवाड़ी बस अड्डे पर पहुंचा। जहां युवक को ढाई लाख रुपये लेकर सोने की 400 गिन्नी ली और बेचने के लिए नवदीप ज्वैलर्स के यहां पहुंच गया।
ऐसे बिगड़ा मामला
युवक जब गिन्नी लेकर नवदीप ज्वैलर्स के पास पहुंचा। दुकानदार के पूछने पर युवक ने बताया कि उसे ये गिन्नी खुदाई में मिली है। जांच के बाद ज्वैलर्स ने गिन्नी में सोने की मात्रा दो प्रतिशत बताई। जिस पर आरोपी ने कहा कि वह ठगने के लिए ऐसा कह रहा है।
https://ift.tt/UC3Ppfn
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply