हापुड़ में फैक्ट्री चौकीदार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत:जमीन पर पड़ा मिला, शरीर पर चोट के निशान नहीं, नाइट ड्यूटी पर था

हापुड़ के बुलंदशहर रोड स्थित एक रेगुलेटर फैक्ट्री में रात्रि ड्यूटी के दौरान 75 वर्षीय चौकीदार ओमप्रकाश की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक मोहल्ला शिवगढ़ी निवासी ओमप्रकाश कई वर्षों से इस फैक्ट्री में चौकीदारी कर रहे थे। सोमवार सुबह फैक्ट्री कर्मचारियों को गेट बंद मिला। जब उन्होंने आसपास के भवनों से झांककर देखा तो ओमप्रकाश जमीन पर पड़े मिले। कर्मचारियों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। मौके पर सीओ सिटी वरुण मिश्रा, थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र बिष्ट और जदीद चौकी प्रभारी प्रवीन चौधरी पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। प्रारंभिक जांच में शव पर कोई बाहरी चोट के निशान नहीं मिले हैं। पुलिस हृदयाघात या अन्य प्राकृतिक कारणों से मौत की आशंका जता रही है। उनकी मृत्यु की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी गिरेश देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। ओमप्रकाश की चार विवाहित पुत्रियां और दो पुत्र हैं, जिनमें से एक विवाहित है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर कार्यवाही शुरू कर दी है। सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच पड़ताल की जा रही है।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर