सीवान जिले में नकली सील पैक पानी के गोरखधंधे का बड़ा खुलासा हुआ है। पचरुखी थाना पुलिस ने बुधवार देर रात क्लियर कम्पनी की शिकायत पर पचरुखी बाजार स्थित एक गोदामनुमा स्थान पर छापेमारी कर भारी मात्रा में नकली सील पैक पानी बरामद किया। छापेमारी के दौरान पुलिस और कम्पनी के अधिकारी उस समय सन्न रह गए, जब गोदाम के भीतर से नल का पानी भरकर तैयार की गई क्लियर कम्पनी की नकली बोतलें, खाली बोतल, स्टीकर, पैकिंग मशीन, कम्प्रेशर सहित अन्य कच्चा माल मिला। गुणवत्ता को लेकर मिल रही थी शिकायतें क्लियर कम्पनी के स्टाफ सुजीत ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से बाजार में क्लियर ब्रांड के पानी की गुणवत्ता को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थीं। जांच करने पर पता चला कि पचरुखी बाजार निवासी शिवजी सिंह द्वारा नकली पानी की बोतलें तैयार कर बाजार में सप्लाई की जा रही हैं। इसके बाद पचरुखी थाना पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस के सहयोग से छापेमारी की गई। छापेमारी में पुलिस ने करीब 390 पेटी क्लियर कम्पनी की नकली सील पैक पानी की बोतलें बरामद कीं, जिनमें नल का पानी भरा हुआ था। इसके अलावा पैकिंग मशीन, कम्प्रेशर मशीन, कम्पनी का ओरिजिनल जैसा दिखने वाला स्टीकर, बड़ी संख्या में खाली बोतलें और अन्य उपकरण भी जब्त किए गए। हालांकि, मुख्य आरोपी शिवजी सिंह मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने गोदाम में मौजूद उसकी पत्नी और बेटे को हिरासत में ले लिया है। गोदाम से नकली कोल्डड्रिंक्स भी बरामद कम्पनी के स्टाफ सुजीत ने बताया कि यह गोरखधंधा केवल क्लियर कम्पनी तक सीमित नहीं था। गोदाम से अन्य कई नामी कम्पनियों के पानी की बोतलें और नकली कोल्डड्रिंक्स भी मिली हैं। इसका मतलब है कि यहां नकली पानी के साथ-साथ कोल्डड्रिंक्स भी तैयार की जा रही थीं, जो आम लोगों के स्वास्थ्य के साथ गंभीर खिलवाड़ है। यहां से तैयार नकली उत्पाद सस्ते दामों पर सीवान के अलावा मुजफ्फरपुर, दरभंगा समेत अन्य जिलों में सप्लाई किए जा रहे थे। लिखित शिकायत मिलने पर कार्रवाई पचरुखी थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि क्लियर कम्पनी द्वारा लिखित शिकायत दी गई थी, जिसके आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की गई। बरामद साक्ष्यों से स्पष्ट है कि यहां कई कम्पनियों के नकली पानी और कोल्डड्रिंक्स तैयार किए जा रहे थे। दुकान मालिक फरार है, लेकिन उसकी पत्नी और बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। कम्पनी की ओर से लिखित आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज की जा रही है और फरार आरोपी शिवजी सिंह को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। इस घटना के बाद बाजार में बिक रहे सील पैक पानी की शुद्धता पर सवाल खड़े हो गए हैं, जिससे आम उपभोक्ताओं को सतर्क रहने की जरूरत है।
https://ift.tt/dtjwTpO
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply