हरदोई जिले में अवैध खनन का मामला सामने आया है। टड़ियावां क्षेत्र के कटियामऊ गांव में बिना नंबर प्लेट वाले डंपरों से बालू का अवैध खनन किया जा रहा है। इन ओवरलोड वाहनों के कारण सड़कें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं। कटियामऊ की प्रधान सुशीला देवी ने अवैध खनन और ओवरलोड वाहनों की आवाजाही का एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि जैदपुर-खोजोहना और जैदपुर मार्ग पूरी तरह टूट चुके हैं, डामर उखड़ गया है और कई पुलिया भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं। प्रधान सुशीला देवी ने प्रशासन पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी निष्क्रियता के कारण यह सब हो रहा है। उन्होंने सड़कों की मरम्मत और अवैध खनन में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। वीडियो वायरल होने के बाद खनन और राजस्व विभाग की एक टीम मौके पर पहुंची। टीम ने अवैध खनन को रुकवाया और संबंधित अधिकारियों को मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि दिन-रात चल रहे ओवरलोड डंपरों से न केवल सड़कों की हालत खराब हुई है, बल्कि राहगीरों की सुरक्षा भी खतरे में है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे विरोध प्रदर्शन करेंगे। प्रशासन ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
https://ift.tt/t9fY3aH
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply