प्रतापगढ़ के लीलापुर थाना फूलपुर गांव में पुलिस और कृषि विभाग की संयुक्त टीम ने एक दुकानदार के घर पर छापा मारकर अवैध रूप से भंडारित 56 बोरी यूरिया जब्त की है। यह कार्रवाई किसानों की शिकायत के बाद की गई, जिसमें दुकानदार पर सरकारी यूरिया को ऊंचे दामों पर बेचने का आरोप था। मामले में विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है। क्षेत्रीय किसानों ने लीलापुर थाना के एसआई इंचार्ज पवन वर्मा से शिकायत की थी। उन्होंने बताया कि फूलपुर गांव का दुकानदार मोहम्मद इबरार सरकारी आपूर्ति वाली यूरिया को अपने घर में छिपाकर कालाबाजारी कर रहा है। शिकायत मिलने पर चौकी इंचार्ज पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तत्काल जिला कृषि अधिकारी को सूचना दी। सूचना पर जिला कृषि अधिकारी अशोक कुमार भी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मोहम्मद इबरार के घर की तलाशी ली। तलाशी के दौरान घर के अंदर 56 बोरी यूरिया अवैध रूप से रखी हुई मिली, जिसे टीम ने तुरंत जब्त कर लिया। जिला कृषि अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि यह भंडारण सरकारी नियमों के विरुद्ध था। उन्होंने पुष्टि की कि संबंधित प्रावधानों के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है। किसानों ने इस कार्रवाई से अवैध भंडारण और कालाबाजारी पर रोक लगने की उम्मीद जताई है।
https://ift.tt/4pfXAPK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply