मैनपुरी के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित ग्राम नगला दौलत में बीती रात एक घर में लाखों रुपये की चोरी हो गई। चोर छत के रास्ते घर में दाखिल हुए और करीब 20 लाख रुपये के जेवरात व नगदी लेकर फरार हो गए। यह वारदात सुमन देवी के घर हुई, जिससे पूरे गांव में दहशत का माहौल है। जानकारी के अनुसार, सुमन देवी का परिवार रात के समय घर के अंदर सो रहा था। इसी दौरान चोर छत के रास्ते घर में घुसे और सीधे उस कमरे में पहुंचे जहां एक बॉक्स रखा हुआ था। चोरों ने बॉक्स का ताला तोड़कर उसमें रखे कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। चोरी गए सामान में छह सोने की अंगूठियां, लगभग दो तोला वजन की सोने की लर, एक मंगलसूत्र और करीब दो लाख सत्तर हजार रुपये नगद शामिल हैं। पीड़िता सुमन देवी के अनुसार, चोरी हुए माल की कुल कीमत लगभग बीस लाख रुपये है। सुबह जब घर के सदस्यों की नींद खुली और उन्होंने कमरे का नजारा देखा, तो उनके होश उड़ गए। बॉक्स खुला और सामान गायब देखकर परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और संभावित रास्तों की भी जांच की जा रही है, ताकि जल्द से जल्द चोरों को गिरफ्तार किया जा सके। सुमन देवी ने बताया कि रात में पूरा परिवार सो रहा था। सुबह उठने पर बॉक्स का ताला टूटा मिला और जेवरात के साथ लगभग ढाई से तीन लाख रुपये नगद गायब थे।
https://ift.tt/tRwXs3H
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply