भोजपुर नवादा थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। देसी कट्टा, कारतूस और मोबाइल बरामद हुई है। गिरफ्तार बदमाश की पहचान नीरज कुमार के तौर पर हुई है। गजराजगंज ओपी के कारीसाथ गांव का रहने वाला था। वर्तमान में अनाईठ में किराए पर रह रहा था। आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। साथ ही बक्सर जिले के इटाढ़ी निवासी विशाल को भी आरोपी बनाया गया है, जो अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। क्रिमिनल रिकॉर्ड को खंगाला जा रहा है। दोस्त के पास से हथियार लेकर आया था एसपी राज ने बताया कि देर रात करीब 10:15 बजे पुलिस टीम गश्ती के लिए निकली थी। स्टेशन से बिहारी मिल रोड की ओर पीठ पर बैग लेकर एक युवक जा रहा था। संदिग्ध को पकड़कर पूछताछ की गई। उसने अपना नाम और पता बताया। बैग की तलाशी लेने पर एक कट्टा, एक लाइटर पिस्टल और चाकू बरामद हुआ। वहीं, इंस्पेक्टर विपिन बिहारी ने बताया कि नीरज ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वह अपने दोस्त विशाल के पास से हथियार लेकर आया था। दोनों मिलकर पिस्टल और चाकू के बल पर बाहरी राज्यों से शराब लाने वालों से छीनतई करते थे। हथियार और चाकू दोस्त के पास से ही लेकर आया था। पुलिस अब नीरज के पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी जुटा रही है। है।
https://ift.tt/S2dXDBP
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply