फर्रुखाबाद में बुधवार आधी रात 12 बजते ही मसीह समाज प्रभु यीशु के जन्मोत्सव क्रिसमस के जश्न में डूब गया। सीएनआई बढ़पुर चर्च रंग-बिरंगी रोशनियों से सजाया गया था, जहां “मैरी क्रिसमस” की गूंज और लोगों के चेहरों पर उल्लास साफ दिखाई दिया। रात करीब 11 बजे से ही सीएनआई बढ़पुर चर्च में विशेष प्रार्थना सभा के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़ पड़े। पादरी मनोज कुमार ने पवित्र बाइबिल से प्रभु यीशु मसीह के वचनों का पाठ किया। उन्होंने बताया कि क्रिसमस केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि प्रेम, त्याग और मानवता के मार्ग पर चलने का संदेश देता है। पादरी ने समाज में आपसी भाईचारे और मेल-मिलाप का आह्वान भी किया। प्रार्थना सभा के दौरान देश-दुनिया में शांति, भ्रष्टाचार के अंत और मानवता की मजबूती के लिए विशेष दुआएं मांगी गईं। कई दिनों की तैयारियों के बाद, क्रिसमस की इस पावन रात में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी के चेहरों पर खुशी और उत्साह स्पष्ट था। चर्च परिसर में सांता क्लॉज बच्चों को टॉफी और चॉकलेट बांट रहे थे। लोग एक-दूसरे को गले लगाकर क्रिसमस की शुभकामनाएं दे रहे थे। चर्च को रंग-बिरंगी झालरों और लाइटों से आकर्षक ढंग से सजाया गया था। प्रार्थना में शामिल होने आए श्रद्धालु भी विशेष परिधानों में सजे-धजे दिखाई दिए, जिससे पूरा माहौल उत्सवपूर्ण बन गया। रात 12 बजते ही, मसीह समाज ने सामूहिक रूप से क्रिसमस का केक काटा और प्रभु यीशु के जन्मोत्सव का जश्न मनाया। इस दौरान मसीही गीतों की मधुर धुनें गूंजती रहीं और प्रभु की आराधना के साथ धन्यवाद प्रार्थना भी की गई। क्रिसमस समारोह को लेकर प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद रहा। सुरक्षा व्यवस्था के तहत चर्च परिसर और आसपास पुलिस बल तैनात किया गया था, जिससे पूरा कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।
https://ift.tt/zcpljfB
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply