नई झूंसी के आजाद नगर इलाके में कुछ माह पहले खोली गई एक सिक्योरिटी कंपनी ने 51 सुरक्षा गार्डों को ठग लिया। कंपनी संचालक ने प्रत्येक गार्ड से 10 हजार रुपए लेकर उनकी भर्ती की और वादा किया कि हर माह 16 हजार रुपए सैलरी मिलेगी। साथ ही 90 दिन बाद जमा राशि लौटा दी जाएगी। लेकिन दो माह बीतने पर न सैलरी मिली, न रिफंड। गार्डों ने संचालक के चाल-चलन पर शक करते हुए बुधवार को झूंसी थाने पहुंचकर तहरीर दी।कंपनी में भर्ती सभी 51 गार्डों को झूंसी समेत आसपास के बैंकों की शाखाओं और एटीएम मशीनों पर तैनात किया गया था। गार्डों का कहना है कि संचालक ने झूठे वादों से उन्हें ललचाया। भर्ती के समय कहा गया था कि अच्छी सैलरी और रिफंड के साथ स्थायी नौकरी मिलेगी। लेकिन वेतन न मिलने पर उन्होंने जांच की तो संचालक का व्यवहार संदिग्ध पाया। गुस्साए गार्डों ने थाने में हंगामा किया और आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।पुलिस ने शिकायत पर संचालक को हिरासत में ले लिया। काफी देर तक चली बातचीत में आरोपी ने गार्डों से माफी मांगी और जमा 10-10 हजार रुपए लौटाने तथा बकाया सैलरी चुकाने का वादा किया। इसके बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया। पुलिस ने आरोपी को सशर्त रिहा कर दिया। गार्डों ने बताया कि वे अब सतर्क रहेंगे और ऐसी फर्जी कंपनियों से बचेंगे।यह घटना इलाके में सिक्योरिटी कंपनियों के प्रति अविश्वास बढ़ा रही है। पुलिस ने लोगों को सलाह दी कि नौकरी के नाम पर पैसे मांगने वाली कंपनियों से सावधान रहें और थाने में शिकायत करें। स्थानीय लोगों का कहना है कि आजाद नगर जैसे इलाकों में ऐसी फर्जी भर्तियां आम हो रही हैं। प्रशासन को सख्त कार्रवाई की जरूरत है।
https://ift.tt/YtR9uxI
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply