सीतापुर। लखनऊ के राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल पर आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर सीतापुर जनपद से लाभार्थियों की रवानगी शुरू हो गई है। गुरुवा सुबह से ही जिले के विभिन्न स्थानों पर रोडवेज बसों में लाभार्थियों को बैठाकर लखनऊ के लिए रवाना किया जा रहा है। घने कोहरे के बीच हो रही इस रवानगी को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आ रहा है। जानकारी के अनुसार सीतापुर जिले के 18 विकास खंडों के करीब 139 स्थानों से कुल 21 हजार 600 लाभार्थियों को लखनऊ ले जाया जा रहा है। इसके लिए जिले से लगभग 430 रोडवेज बसें लगाई गई हैं। सभी बसों को तय समय पर पुलिस निगरानी में रवाना किया जा रहा है, ताकि यात्रा के दौरान किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो। प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। प्रत्येक बस में एक पुलिसकर्मी की तैनाती की गई है, जो पूरे रास्ते व्यवस्था बनाए रखने के साथ ही यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा। इसके अलावा मार्ग पर भी पुलिस और यातायात कर्मियों को तैनात किया गया है। घने कोहरे को देखते हुए बस चालकों को विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। सुबह के समय जिले में घना कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता काफी कम रही। इसके बावजूद लाभार्थियों में कार्यक्रम को लेकर उत्साह देखने को मिला। लोग समय से बस स्टॉप पर पहुंच गए और अनुशासन के साथ बसों में सवार होते नजर आए। प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहकर रवानगी की निगरानी करते दिखे। जिला प्रशासन ने बताया कि कार्यक्रम समाप्त होने के बाद सभी लाभार्थियों को सुरक्षित वापस लाने की भी पूरी योजना तैयार कर ली गई है। वहीं आमजन से अपील की गई है कि बसों की आवाजाही के दौरान यातायात नियमों का पालन करें।
https://ift.tt/TumqcYR
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply