लखीमपुर खीरी। एआईएमआईएम के जिला अध्यक्ष नसीम खान ने कस्बा खीरी के संगठन में बड़ा फेरबदल किया है। उन्होंने नगर पंचायत के पूर्व सभासद मोहम्मद वकील को खीरी कस्बे का नया नगर अध्यक्ष नियुक्त किया है। इस अवसर पर दो दर्जन से अधिक लोगों ने पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण की।मोहम्मद वकील की नियुक्ति से पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है। खीरी की राजनीति में पूर्व सभासद मोहम्मद वकील एक महत्वपूर्ण चेहरा माने जाते हैं। उनकी नियुक्ति से क्षेत्र की राजनीतिक गतिविधियों में तेजी आने की उम्मीद है।इस मौके पर एआईएमआईएम के जिला अध्यक्ष नसीम खान और युवा संगठन के जिलाध्यक्ष मोहम्मद आसिफ उर्फ आशु ने मोहम्मद वकील को पार्टी के हित में सक्रियता से काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने उम्मीद जताई कि वह जल्द ही संगठन का विस्तार कर पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत करेंगे। कार्यक्रम में यूथ के जिला महामंत्री सैयद आलीशान ज़ैदी, जिला कोषाध्यक्ष अरशद आरफी, सिंगाही नगर अध्यक्ष अब्दुल रहमान अंसारी, मोहम्मद मोनिस फारूकी, रिजवान अहमद मंसूरी, सफी अहमद, चांद बाबू, अशफाक खान, मोहम्मद जावेद, मोहम्मद शफी, मुश्ताक अली, मोहम्मद मोईद, आफताब आलम उर्फ छोटू और डॉक्टर एहराज़ अहमद सहित कई अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
https://ift.tt/3aHS9gp
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply