कानपुर देहात में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक श्रद्धा नरेंद्र पांडेय ने देर रात सिकंदरा, मंगलपुर और डेरापुर थानों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थानों की कार्यप्रणाली, अभिलेखों के रखरखाव और ड्यूटी व्यवस्था की गहनता से जांच की। पुलिस अधीक्षक ने थाना कार्यालय, जनरल डायरी, ड्यूटी रजिस्टर, मालखाना और सीसीटीएनएस कार्यालय सहित अन्य महत्वपूर्ण अभिलेखों का निरीक्षण किया। उन्होंने समयबद्ध और शुद्ध प्रविष्टियों के निर्देश दिए, साथ ही सीसीटीएनएस प्रणाली के सुचारु संचालन और लंबित कार्यों के शीघ्र निस्तारण पर जोर दिया। निरीक्षण के दौरान थानों पर स्थापित मिशन शक्ति केंद्रों का भी विस्तृत जायजा लिया गया। मिशन शक्ति से संबंधित रजिस्टर, शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया और निस्तारण की स्थिति का अवलोकन कर महिला आरक्षियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। एसपी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि महिलाओं से जुड़ी प्रत्येक शिकायत पर त्वरित, संवेदनशील और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। शीतकालीन मौसम को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने आरटी सेट के माध्यम से जनपद के सभी थाना प्रभारियों से संवाद किया। उन्होंने चोरी, नकबजनी, वाहन चोरी और अन्य रात्रिकालीन अपराधों की रोकथाम के लिए सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए। एसपी ने रात्रि गश्त को प्रभावी बनाने, पिकेट ड्यूटी मजबूत करने, संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की सघन चेकिंग करने तथा किसी भी घटना पर तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए। पुलिस अधीक्षक ने पुलिसकर्मियों को अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा और जनसुनवाई में शालीनता बनाए रखने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि जनपद में कानून-व्यवस्था और नागरिकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
https://ift.tt/hgN4dYm
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply