उन्नाव में गुरुवार सुबह घने कोहरे ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया। तड़के से ही कोहरे की मोटी चादर छाने से दृश्यता (विजिबिलिटी) बेहद कम हो गई, जिससे सड़कों पर चलना जोखिम भरा हो गया। कई इलाकों में दृश्यता घटकर लगभग 20 मीटर रह गई। घने कोहरे का सर्वाधिक असर नेशनल हाईवे-27 और आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर देखा गया। हाईवे पर वाहन चालकों को धीमी गति से चलने पर मजबूर होना पड़ा। एक्सप्रेस-वे पर भी वाहन रेंगते हुए नजर आए, जहां आमतौर पर तेज रफ्तार रहती है। वाहन चालकों ने फॉग लाइट और हैजर्ड लाइट का इस्तेमाल किया। गंगा पुल पर भी वाहनों की रफ्तार धीमी रहने से कुछ देर के लिए जाम की स्थिति बनी। मौसम विभाग के अनुसार, जिले में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 65 प्रतिशत आर्द्रता और लगभग 6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही ठंडी हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी। सर्द हवाओं और कोहरे के कारण लोग घरों में ही रहे। खुले में काम करने वाले मजदूरों और रिक्शा चालकों को ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लेते देखा गया। कोहरे के कारण रेल और सड़क यातायात भी प्रभावित हुआ। हालांकि, किसी बड़े हादसे की सूचना नहीं मिली है। प्रशासन और पुलिस विभाग ने हाईवे तथा प्रमुख मार्गों पर गश्त बढ़ा दी है, ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके। प्रशासन ने वाहन चालकों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी है। अधिकारियों ने अपील की है कि कोहरे के दौरान तेज गति से वाहन न चलाएं, सुरक्षित दूरी बनाए रखें और फॉग लाइट का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें। अनावश्यक यात्रा से बचने की भी सलाह दी गई है।मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक कोहरे और ठंड के बने रहने की संभावना जताई है।
https://ift.tt/QiJsUyr
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply