सुपौल में मंगलवार को 2 युवतियों ने आपसी सहमति से शादी कर ली है। बुधवार की रात दोनों की शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मामला त्रिवेणीगंज नगर परिषद के वार्ड संख्या 18 का है। दोनों युवतियों की पहचान करीब 2 साल पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के माध्यम से हुई थी। शुरुआत में सामान्य बातचीत के रूप में शुरू हुआ संपर्क धीरे-धीरे गहरी दोस्ती में बदल गया। इसके बाद यह दोस्ती प्रेम संबंध में तब्दील हो गई। लंबे समय तक एक-दूसरे को समझने और साथ समय बिताने के बाद दोनों ने साथ जीवन बिताने का निर्णय लिया। गैस चूल्हे के चारों ओर लिया सात फेरे इसी फैसले के तहत मंगलवार की देर रात दोनों युवतियां चुपचाप त्रिवेणीगंज मेलाग्राउंड स्थित मंदिर पहुंचीं। वहां सादे तरीके से विवाह संपन्न किया गया। बताया जा रहा है कि शादी के दौरान दोनों ने गैस चूल्हे के चारों ओर सात फेरे लिए। उस समय मंदिर परिसर में बहुत कम लोग मौजूद थे, जिस कारण यह घटना तत्काल किसी की नजर में नहीं आई। नवविवाहित युवतियों की पहचान मधेपुरा जिले के मुरलीगंज गोशाला चौक वार्ड 8 निवासी संतोष गुप्ता की 21 वर्षीय बेटी पूजा गुप्ता और शंकरपुर थाना क्षेत्र के मौरा बघला वार्ड 1 निवासी शंभू यादव की 18 वर्षीय बेटी काजल कुमारी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि पूजा गुप्ता ने इस विवाह में दूल्हे की भूमिका निभाई, जबकि काजल कुमारी दुल्हन बनी। 2 महीने से साथ रह रही थी दोनों दरअसल, दोनों युवतियां पिछले दो महीनों से नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 18 में एक किराए के कमरे में साथ रह रही थीं। दोनों एक ही मॉल में काम करती हैं। बुधवार की सुबह जब वे शादी के बाद अपने कमरे पर लौटी तो इस बात की जानकारी मोहल्ले में फैल गई। सच्चाई जानने के लिए आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। इसी बीच दोनों नवविवाहित युवतियों ने अपनी शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा कर दिया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला न सिर्फ त्रिवेणीगंज बल्कि पूरे सुपौल जिले और आसपास के क्षेत्रों में चर्चा का विषय बन गया। साथ जीने-मरने की खाई कसमें दोनों युवतियों का कहना है कि उन्हें लड़कों में कोई रुचि नहीं है और उनका रिश्ता भावनात्मक जुड़ाव पर आधारित है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह फैसला उन्होंने पूरी आपसी सहमति से लिया है और वे अपनी जिंदगी अपने तरीके से जीना चाहती हैं। युवतियों ने यह भी कहा कि वे एक-दूसरे के साथ जीने-मरने की कसमें खा चुकी हैं और उन्हें शारीरिक संबंधों से कोई मतलब नहीं है। इस अनोखी शादी को लेकर स्थानीय स्तर पर प्रतिक्रियाएं बंटी हुई नजर आ रही हैं। कुछ लोग इसे व्यक्तिगत स्वतंत्रता और आपसी सहमति का मामला बता रहे हैं, जबकि कुछ लोग इसे सामाजिक परंपराओं और रीति-रिवाजों के विपरीत मान रहे हैं। फिलहाल यह मामला सुपौल जिले में चर्चा का केंद्र बना हुआ है और लोग इसे अपने-अपने नजरिए से देख रहे हैं। ।
https://ift.tt/ElqscCk
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply