बरेली में खुद को कानून से ऊपर समझने वाला बसपा नेता तौफीक प्रधान आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ गया। इंस्पेक्टर को खुलेआम धमकाने और उसका ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने वाला तौफीक अब सलाखों के पीछे पहुंच चुका है। गिरफ्तारी के बाद थाने में उसका अंदाज पूरी तरह बदला हुआ दिखा। जो नेता फोन पर रौब दिखा रहा था, वही पुलिस के सामने माफी मांगता और नरम पड़ता नजर आया। पुलिस ने उसे ऐसा सबक सिखाया कि अब वो सही से चल भी नहीं पा रहा है।पुलिस ने उसे अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इंस्पेक्टर को दी थी खुली धमकी, ऑडियो किया था वायरल
पूरा मामला बारादरी थाना क्षेत्र का है। पशुपति बिहार कॉलोनी निवासी तौफीक प्रधान ने दो दिन पहले इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय को फोन पर धमकी दी थी। बातचीत में उसने कहा था कि तुम मुझे जानते नहीं हो, मेरा नाम तौफीक प्रधान है और मैं मुकदमों से डरता नहीं हूं। यही नहीं, उसने इस बातचीत का ऑडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। ऑडियो के साथ उसने एक तरफ अपनी फोटो और दूसरी तरफ इंस्पेक्टर का नाम लगाकर खुद को प्रभावशाली दिखाने की कोशिश की। सोशल मीडिया की धमकी पड़ी भारी, पुलिस हुई अलर्ट
ऑडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया। अफसरों ने तौफीक की गतिविधियों पर नजर रखनी शुरू कर दी। पुलिस को अंदेशा था कि तौफीक किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकता है या फिर दोबारा किसी पुलिसकर्मी से उलझ सकता है। इसके बाद उसे पकड़ने के लिए रणनीति बनाई गई। गश्त के दौरान पुलिस से उलझा, तलाशी में निकला तमंचा
बुधवार को पुलिस टीम इलाके में गश्त कर रही थी। ठंड के चलते कुछ लोग अलाव ताप रहे थे, जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही थी। इसी दौरान तौफीक प्रधान वहां पहुंचा और पुलिसकर्मियों से बदतमीजी करने लगा। उसने रौब दिखाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस को उस पर शक हो गया। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से एक अवैध तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। इसके बाद पुलिस ने उसे मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। थाने में बदला अंदाज, माफी मांगता दिखा तौफीक
गिरफ्तारी के बाद तौफीक का पूरा रवैया बदल गया। थाने पहुंचते ही उसकी दबंगई खत्म हो गई। वह पुलिसकर्मियों से माफी मांगता और खुद को निर्दोष बताने की कोशिश करता नजर आया। पुलिस ने उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया और कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। हिस्ट्रीशीटर है तौफीक, दर्ज हैं 9 संगीन मुकदमे
तौफीक प्रधान मूल रूप से फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र के नगरिया कला गांव का रहने वाला है। वह फतेहगंज पूर्वी थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट और मारपीट जैसे गंभीर मामलों सहित कुल नौ मुकदमे दर्ज हैं। इसके बावजूद वह खुद को राजनीतिक रसूखदार बताकर पुलिस को चुनौती देता रहा। ओवैसी की पार्टी से लेकर बसपा तक का सफर
राजनीतिक सफर की बात करें तो तौफीक प्रधान पहले ओवैसी की पार्टी में भी रह चुका है। बाद में उसने बसपा का दामन थाम लिया। वह विधानसभा चुनाव भी लड़ चुका है, हालांकि उसे कोई खास सफलता नहीं मिली। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद साफ संदेश गया है कि धमकी और दबंगई दिखाने वालों के लिए कानून का शिकंजा तैयार है।
https://ift.tt/wFNgSlc
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply