हरियाणा के एक इंजीनियरिंग कॉलेज की वर्कशॉप में सामान तोड़-फोड़ करने की एक रील तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यह रील कुछ स्टूडेंट्स ने बनाई है। जिसका टाइटल दिया है- फ्यूचर इंजीनियर। पड़ताल में पता चला कि ये वीडियो नूंह जिले के मालब स्थित गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक का है। जिसमें स्टूडेंट्स रील बनाने के चक्कर में कॉलेज वर्कशॉप में तोड़-फोड़ कर दिख रहे हैं। बैकग्राउंड में मेवाती सिंगर का गाना लगा है। जिसके बोल हैं- ’अब तक याने भेड़ चराई, अब फैशन कु पचरो, उल्टी बुरसट पहनके कहरो केसों में लगरों..’। पता चला कि यह इकलौती रील नहीं बल्कि स्टूडेंट्स के बीच एक-दूसरे से बढ़कर तोड़फोड़ करने और ज्यादा से ज्यादा नुकसान करने की रील बनाने की होड़ लगी है। इस बारे में जब पॉलिटेक्निक प्रिंसिपल रहीश अहमद से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वीडियो संज्ञान में आई है। एचओडी को ऐसे स्टूडेंट्स की पहचान करने को कहा गया है, ताकि उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सके। अब व्यवस्था टाइट करेंगे। सोशल मीडिया पर मशहूर होने के लिए रील
सोशल मीडिया पर बनी TAURU_VINSE1 आईडी पर कॉलेज और क्लासरूम की कई वीडियो अपलोड हैं। इनमें से एक वीडियो ऐसी भी है, जिसमें पढ़ाई करते वक्त छात्र कुर्सियों, मेज-बेंच और हथौड़ी सहित अन्य सामानों को तोड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि वर्कशॉप में कुछ युवक मेवाती गाने के ताल पर जमकर हंगामा मचा रहे है। ये छात्र “अनपढ़ सु करा दी मेरी शादी, मोलू यूरिया की चाय बना दी” जैसे मेवाती गानों पर रील बना रहे हैं। वायरल होने के चक्कर में इन्होंने ऐसे कई वीडियो बनाई हैं। कुछ वीडियो में छात्र रोशनदान और दीवारों से चढ़कर अपनी जान जोखिम में डालकर कॉलेज में प्रवेश करते हुए भी दिखाई दिए। कॉलेज प्रबंधन की भूमिका को लेकर उठ रहे सवाल
मेवात छात्र एकता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरमान खान ने बताया कि जब उक्त छात्रों की वीडियो वायरल हुई तो उन्हें समझाया गया। लेकिन उन्होंने हमें फोन कर न केवल गाली दी, बल्कि उनके खिलाफ कोई कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। अरमान खान ने कहा कि सबसे बड़ा सवाल कॉलेज प्रबंधन की भूमिका को लेकर उठ रहा है। न तो समय रहते इस पर रोक लगाई गई और न ही कोई सख्त चेतावनी दी। जिम्मेदार अधिकारी मानो सब कुछ देखकर भी अनदेखा कर रहे हों। यह केवल अनुशासनहीनता का मामला नहीं, बल्कि शैक्षणिक वातावरण के साथ खुला खिलवाड़ है। जिन कुर्सियों पर किताबें खुलनी चाहिए थी, वही अब कैमरे और रील का सहारा बन चुकी हैं। प्राचार्य ने HOD को दिए कार्रवाई के निर्देश
कॉलेज के प्राचार्य रहीस अहमद ने बताया कि उनके संज्ञान में अब यह मामला आया है। वर्कशॉप में कुछ पुरानी कुर्सियां पड़ी हुई थी। जिसके साथ कुछ असामाजिक तत्व छात्र तोड़फोड़ कर रहे हैं, जो बिल्कुल गलत है। उन्होंने कहा कि वीडियो वायरल होने के बाद उन्होंने HOD को छात्रों की पहचान करने के निर्देश दे दिए हैं। जल्द ही छात्रों की पहचान कर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। जिस गाने पर रील बनी…उसके मेवाती बोल
अब तक याने भेड़ चराई अब फैशन कु पचरो उल्टी बुरसट पहनके कहरो केसों में लगरों। हंसा-हंसा के नी पागल बना दी मोलू यूरिया की चाय बना दी…अनपढ़ सु करा दी मेरी शादी मोलू यूरिया की चाय बना दी।
इस सॉन्ग का मतलब है- अभी तक इसने भेड़ चराई हैं, लेकिन अब फैशन की कोशिश कर रहा है। उल्टी शर्ट पहनकर कह रहा है कि मैं कैसा लग रहा हूं। हंस हंसकर में पागल हो गई। अनपढ़ व्यक्ति से कर दी मेरी शादी। मेरे लिए यूरिया की चाय बना दी।
https://ift.tt/7UXZpz3
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply