पुलिस स्कॉट में दिगंबर मुनि विशल्य सागर जी महाराज बुधवार की दोपहर मोतीझील जैन मंदिर से मोतीझील फ्लार्ईओवर होते हुए रामदयालु नगर की ओर प्रस्थान किए। बुधवार को रामदयालु के निकट विश्राम के बाद गुरुवार की सुबह पटना के लिए प्रस्थान करेंगे। बिहार की धार्मिक यात्रा पर पहुंचे िदगंबर मुनि के साथ पिछले दिनों दुर्व्यवहार की घटना के बाद उनके साथ पुलिस स्कॉट की तैनाती की गई है। अनुयायी मनोज जैन ने बताया कि मंगलवार की रात मोतीझील में उनका विश्राम था। महाराज जी किसी भी गाड़ी पर नहीं चढ़ते। जितनी दूरी की यात्रा करनी है, पैदल ही करते हैं। 24 घंटे में सिर्फ एक बार भोजन करते हैं। वह भी बिना किसी बर्तन का इस्तेमाल किए। दोनों हाथ की अंगुली को आपस में जोड़ कर उसी पर अन्न-जल ग्रहण करते हैं। बहुत शुद्धता से भोजन बनता है। जमीन के नीचे उपजने वाला आलू या अन्य कोई भी चीज नहीं खाते। दिगंबर मुनि जी अभी बिहार प्रवास पर चल रहे हैं। मंगलवार की रात उन्होंने जैन समुदाय के साथ सत्संग किया। पिछले दिनों वैशाली से करजा जाने के दौरान बाइक सवार दो युवकों ने उनसे दुर्व्यवहार किया था।
https://ift.tt/MFWrzxa
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply