मधुबनी के औद्योगिक क्षेत्र पंडौल में बुधवार को दिन के दो बजे औद्योगिक इकाइयों के उद्यमियों के साथ एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी आनंद शर्मा (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में हुई इस बैठक का उद्देश्य वित्तीय वर्ष 2024-25 से संबंधित औद्योगिक योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करना और उद्यमियों की समस्याओं को जानना था। कच्चे माल की उपलब्धता व विद्युत आपूर्ति पर चर्चा बैठक में उद्यमियों ने कच्चे माल की उपलब्धता, विद्युत आपूर्ति, भूमि संबंधी मुद्दे, बैंकिंग सहायता, अनुदान, लाइसेंसिंग और अन्य प्रशासनिक प्रक्रियाओं से जुड़ी अपनी समस्याओं को जिलाधिकारी के समक्ष विस्तार से रखा। जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने उद्यमियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागीय अधिकारियों को त्वरित एवं व्यावहारिक समाधान सुनिश्चित करने के स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने दोहराया कि जिला प्रशासन उद्योगों के विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और निवेश तथा रोजगार सृजन को बढ़ावा देना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने उद्यमियों से अपनी इकाइयों का विस्तार करने, नई तकनीक अपनाने और स्थानीय स्तर पर अधिक से अधिक रोजगार सृजित करने का आह्वान किया। बैठक में अपर समाहर्ता, मधुबनी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र, मधुबनी, अग्रणी जिला प्रबंधक, जिला उद्योग संघ के पदाधिकारी और औद्योगिक इकाइयों के संचालक सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। सभी अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग से संबंधित विषयों पर जानकारी दी और उद्यमियों के सुझावों को अमल में लाने का आश्वासन दिया। यह बैठक जिले में औद्योगिक वातावरण को मजबूत करने, प्रशासन और उद्यमियों के बीच समन्वय बढ़ाने तथा मधुबनी को औद्योगिक दृष्टि से अग्रणी जिला बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है।
https://ift.tt/GLUPXrx
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply