हाथरस के सासनी क्षेत्र स्थित गांव सिंघर्र में मतदाता सूची पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के दौरान एक महिला बीएलओ के काम में बाधा पहुंचाने का मामला सामने आया है। बीएलओ ने कुछ लोगों पर सरकारी कार्य में बाधा डालने और अभद्रता करने का आरोप लगाया है। बुधवार शाम गांव सिंघर्र की बीएलओ राना नफीस ने थाने में तहरीर दी है। उन्होंने बताया कि वह मतदान केंद्र पूर्व माध्यमिक विद्यालय, बूथ संख्या 20 पर कार्यरत हैं। तहसील के उच्चाधिकारियों के निर्देश पर उन्हें मतदाता सूची बूथ पर पढ़कर सुनाने और फोटोग्राफी करने के लिए कहा गया था। राना नफीस के अनुसार, अभियान के दौरान जगभान और राजेंद्र नामक व्यक्ति बूथ पर आए। उन्होंने अभद्रता करते हुए सरकारी कार्य में बाधा डाली और बिना किसी वैध आईडी के वोट बढ़वाने का दबाव बनाया। जब प्रधान पति कन्हैया ने उन्हें अभद्रता करने से रोका, तो जगभान और राजेंद्र ने उनके साथ भी मारपीट शुरू कर दी। वहां मौजूद अन्य स्टाफ सदस्यों ने बीच-बचाव कर दोनों को बचाया। आरोप है कि जाते समय आरोपियों ने धमकी भी दी। प्रभारी निरीक्षक अवधेश कुमार ने बताया कि बीएलओ की तहरीर प्राप्त हो गई है। मामले की जांच की जा रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/SQPts57
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply