कानपुर के सचेण्डी में अचानक ब्रेक लगाने से दो ट्रको में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर लगने से दोनों ट्रक बुरी तरह क्षति ग्रस्त हो गए, सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल ट्रक चालक को इलाज के लिये पास के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। राजस्थान आरिफ अलवर ने बताया की वह बुधवार को सचेण्डी होते हुए झांसी की ओर जा रहा था। तभी आगे चल रहे ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक मार दी, जिससे उसकी गाड़ी अनियंत्रित होकर पीछे से टक्कर हो गई, टक्कर इतनी जोरदार थी की उसकी गाड़ी के आगे साइड के परखच्चे उड़ गए। हादसे में वह ओर क्लीनर घायल हो गए स्थानीय लोगों ने 112 नंबर डायल कर घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, वहीं पुलिस के आने से पहले दोनों ओर जाम लग गया, पुलिस ने मौके से पहुंचकर जाम खुलवाया। थाना प्रभारी सचेंडी ने बताया की आगे चल रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिया था, जिससे पीछे आ रहा ट्रक अनियंत्रित होकर टक्कर हो गई हादसे में चालक घायल है उसे इलाज के लिये निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। दोनों ट्रकों को हटवा कर यातायात सामान्य करा दिया गया है।
https://ift.tt/j0dltA4
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply