भागलपुर जिले के जगदीशपुर में बिहार पंचायत नगर-प्रारंभिक शिक्षक संघ (मूल) ने अपना 20वां संकल्प दिवस समारोह आयोजित किया। इस अवसर पर संघ से जुड़े शिक्षकों ने समान वेतन और पुरानी पेंशन की मांग को लेकर संकल्प लिया। समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष पूरण कुमार ने कहा कि नियोजित शिक्षकों को समान काम के बदले समान वेतन और पुरानी पेंशन दिलाकर रहेंगे। उन्होंने सरकार पर दोहरी नीति अपनाने का आरोप लगाया। कुमार ने मांग की कि एक ही संस्थान में पढ़ाने वाले सभी शिक्षकों को सहायक शिक्षक का दर्जा दिया जाना चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि यह मांग पूरी नहीं हुई तो पटना की सड़कों पर आंदोलन किया जाएगा। पूरण कुमार ने यह भी स्पष्ट किया कि नियोजित शिक्षक अंतिम सक्षमता परीक्षा नहीं देंगे। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि उन्हें सरकार के किसी भी पत्र से डरने की आवश्यकता नहीं है। उच्च न्यायालय के एक फैसले का हवाला देते हुए, उन्होंने सभी शिक्षकों से एकजुट रहने का आग्रह किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अरविंद कुमार ने शिक्षकों से विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने का आग्रह किया। इस अवसर पर बांका जिला अध्यक्ष संजय कुमार, भागलपुर जिला सचिव वीर शिवाजी, उपाध्यक्ष विनय कुमार विमल और नवल किशोर मंडल सहित कई पदाधिकारी और शिक्षक उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष निर्भय कुमार झा ने की, जबकि संचालन सचिव रामचन्द्र साह ने किया। समारोह का समापन संकल्प शपथ के साथ हुआ।
https://ift.tt/7KgBE41
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply