सीएबी इंटर कॉलेज में बालिकाओं की क्रिकेट सीरीज की शुरुआत हो गई है, जो अगले तीन दिनों तक चलेगी। इस सीरीज में दो टीमें हिस्सा ले रही हैं। एक टीम एबी क्रिकेट अकादमी, भैंसाली ग्राउंड की है, जिसकी कप्तानी खुशी शर्मा कर रही हैं, जबकि दूसरी टीम डीएमए मोदीपुरम की है, जिसकी कप्तान निशु वर्मा हैं। दोनों टीमों के बीच 30-30 ओवर का मुकाबला खेला गया। एबी क्रिकेट अकादमी की कोच नीतू ने बताया कि इस सीरीज के आयोजन का मुख्य उद्देश्य लड़कियों को अधिक से अधिक मैच खेलने का मौका देना है, ताकि वे अपने खेल में सुधार कर सकें और आगे चलकर राज्य स्तर के लिए तैयार हो सकें। उन्होंने कहा कि लक्ष्य यह है कि ये खिलाड़ी भविष्य में भारतीय टीम के लिए खेलें। कोच नीतू ने बताया कि बीसीसीआई द्वारा महिला खिलाड़ियों की मैच फीस बढ़ाए जाने के बाद लड़कियों में खेल के प्रति उत्साह और बढ़ा है। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे अपनी बेटियों को क्रिकेट खेलने के लिए भेजें, चाहे ग्राउंड पास हो या दूर। एबी अकादमी की ओर से खेल रहीं खुशी कुशवाह अंडर-19 स्टेट लेवल खिलाड़ी हैं। उन्होंने वर्ष 2023 में राज्य स्तर पर खेला था। खुशी ने बताया कि मेरठ में अब महिला क्रिकेट को लोग समझने लगे हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2025 में अंडर-19 राज्य टीम के लिए मेरठ की पांच लड़कियों का चयन हुआ, जो एक सकारात्मक संकेत है। मैच में उन्होंने जिम्मेदारी के साथ खेलते हुए 115 रन की शानदार पारी खेली। खुशी ने कहा कि टीम की सीनियर खिलाड़ी होने के नाते उन्होंने जिम्मेदारी लेकर बल्लेबाजी की। डीएमए अकादमी के कोच सनी ने बताया कि उनकी टीम ने मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि महिला क्रिकेट टीम द्वारा वर्ल्ड कप जीतने के बाद लोगों में महिला क्रिकेट को लेकर जागरूकता बढ़ी है। अब गांव और ग्रामीण क्षेत्रों में भी लड़कियों को खेलने के लिए समर्थन मिलने लगा है। डीएमए टीम की खिलाड़ी खुशी ने बताया कि वह 9 साल की उम्र से क्रिकेट खेल रही हैं। उन्होंने कहा कि घर में अपने भाई को क्रिकेट खेलते देख उन्होंने भी इस खेल को अपनाने का फैसला किया। मैच में भाग ले रहीं खिलाड़ियों ने बताया कि वे भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर और शेफाली वर्मा को अपना आदर्श मानती हैं। आने वाले दिनों में दोनों टीमों के बीच और मुकाबले खेले जाएंगे। आयोजकों को उम्मीद है कि इस तरह के टूर्नामेंट से मेरठ में महिला क्रिकेट को नई पहचान मिलेगी और अधिक से अधिक लड़कियां खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ेंगी।
https://ift.tt/41WwDdf
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply