लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के रतनूपुर गांव के पास बुधवार देर शाम एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। तेज रफ्तार बोलेरो वाहन ने एक बाइक पर सवार चार भाइयों को टक्कर मार दी थी। मृतकों में 19 वर्षीय सचिन कुमार शामिल हैं। जानकारी के अनुसार, रतनूपुर गांव निवासी चंदन कुमार, सूरज कुमार, रवि कुमार और सचिन कुमार एक ही बाइक पर सवार होकर गांव के पास स्थित एक लाइन होटल से खाना खाकर घर लौट रहे थे। टक्कर के बाद चारों युवक सड़क किनारे खेत में जा गिरे इसी दौरान सूर्यगढ़ा की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार बोलेरो ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद चारों युवक बाइक से उछलकर सड़क किनारे खेत में जा गिरे। बोलेरो वाहन भी अनियंत्रित होकर बाइक सहित सड़क से नीचे खेत में गिर गया। हादसे के बाद स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा पहुंचाया गया। वहां चिकित्सकों ने जांच के बाद 19 वर्षीय सचिन कुमार को मृत घोषित कर दिया। प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल किया रेफर इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल रवि कुमार की हालत नाजुक बनी हुई है। प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल लखीसराय रेफर कर दिया गया है। अन्य दो भाई चंदन और सूरज कुमार को भी चोटें आई हैं, जिनका इलाज जारी है। घटना की सूचना मिलते ही सूर्यगढ़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो वाहन को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
https://ift.tt/7J0AckD
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply