गोपालगंज। मीरगंज थाना क्षेत्र के सबेया फील्ड स्थिति पुलिस चौकी के पास एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने ट्रक चालक को कुचल दिया,जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं स्कॉर्पियो चालाक ने अपना स्कॉर्पियो छोड़ कर मौके से फरार हो गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने स्कॉर्पियो जब्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मॉडल अस्पताल भेज मामले की जांच में जुट गई है। मृतक की पहचान नालंदा जिले के रहूई थाना क्षेत्र भावन बिगहा क्षेत्र के पचासा गांव निवासी 27 वर्षीय दीपक कुमार के रूप में की गई है। दरअसल घटना के संदर्भ बताया जाता है कि दीपक कुमार अपने ट्रक पर सीमेंट लाद कर सीवान से सबेया की तरफ जा रहा था। इसी बीच ट्रक के पहिया में गिट्टी फंस गया जिसे निकालने के लिए ट्रक से उतरा था और सड़क किनारे ट्रक खड़ी कर वह पहिए से गिट्टी निकाल रहा था, तभी तेज रफ्तार से आ रही स्कार्पिओ ने उसे कुचलते हुए फरार होने की कोशिश करने लगा। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा वहीं घटना के बाद ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि आसपास मौजूद लोगो ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मीरगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए मॉडल अस्पताल भेज दिया है। वहीं, घटनास्थल से स्कार्पिओ वाहन को जब्त कर लिया गया है।घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन अस्पताल पहुंचे, जहां उनका रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और स्कार्पिओ चालक की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
https://ift.tt/dqRL2ci
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply