कुशीनगर में गाड़ी हटाने के विवाद में चाकूबाजी:एक युवक को ग्रामीणों ने रस्सी से बांधा, दोनों पक्षों ने दर्ज कराया मुकदमा

कुशीनगर में रास्ते के विवाद में दो समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए। झगड़ा इतना बढ़ा कि एक पक्ष के युवक ने दूसरों पर चाकू से हमला कर दिया। गुस्साए दूसरे पक्ष के लोग रस्सी से बांधकर युवक को गांव ले गए और उसके साथ मारपीट की। पूरे मामले के दो वीडियो सामने आए हैं। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कुछ ग्रामीण एक युवक को रस्सियों से बांधकर अपने साथ ले जा रहे हैं। वहीं एक अन्य वीडियो में यह आरोप लगाया गया कि इसी युवक ने पहले चाकू से हमला कर कई लोगों को घायल कर दिया। मामला विशुनपुरा थाना क्षेत्र के कुबेरा भुआल पट्‌टी गांव का है। शनिवार को रामशंकर के खेत से केले पिकअप में लोड करने का काम चल रहा था। खेत पर उनकी पत्नी और बच्चे थे। जबकि सड़क पर पिकअप खड़ा था। इसी बीच गांव का युवक अखरू (असलम जमाल) पुत्र इनायत अंसारी अपने एक साथी सैफ अली के साथ गेहूं पिसाने के लिए जा रहा था। रास्ता कम होने पर उसने बाइक रोक दी और रामशंकर से गाड़ी हटवाने के लिए कहा। रामशंकर का कहना है कि पिकअप के बगल से रास्ता था। उन्होंने अखरू को गाड़ी से उतरकर जाने को कहा। इस पर अखरू अपने साथियों के साथ आया और चाकूबाजी कर दी। इससे वह बुरी तरह घायल हो गए। आवाज सुनकर खेत में काम कर रहा बेटा रितेश (18), बेटी रागिनी (20) और पत्नी प्रतिमा देवी (43) भी पहुंच गईं। दोनों युवकों ने चाकू से कई वार किए जिसमें रितेश बुरी तरह से लहूलुहान हो गया और पत्नी और बेटी को भी चोट आई है। इसके बाद आसपास के लोगों ने पहुंचकर हमारी जान बचाई। गांव वालों के आने पर अखरू के साथी भाग गए। गुस्साए ग्रामीणों ने अखरू को पकड़कर रस्सी से बांध लिया। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। वहीं, इनायत अंसारी का कहना है कि उनका बेटा गेहूं पिसवाने जा रहा था, तभी रास्ते में पिकअप पर केला लादते समय उसने रास्ता देने को कहा। इस पर दूसरे पक्ष के लोगों ने उसके साथ मारपीट की और उसे रस्सी से बांधकर पिटाई कर दी। पुलिस को सूचना देने पर उसे छोड़ा गया। बेटे को गंभीर चोट आई है। रामशंकर ने दो लोगों अखरू (असलम) (टोला मिश्रौली) और सैफ अली निवासी सिसवा कुबेर थाना कुबेरस्थान के खिलाफ तहरीर दी है। जबकि अखरू की तरफ से पिता इनायत ने रामशंकर उनकी पत्नी प्रतिमा और बेटे रितेश के खिलाफ तहरीर दी है। दोनों पक्ष अलग-अलग समुदायों से हैं, जिससे क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) में उपचार के लिए भेजा। ​​​​​​​थानाध्यक्ष आनंद गुप्ता ने बताया कि मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया गया। दोनों पक्षों से प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। घायल पक्ष का उपचार कराया गया है और आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। —————————– यह खबर भी पढ़ें…

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर