उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में 23वें क्षेत्रीय विज्ञान मेले का रविवार को समापन हुआ। यह तीन दिवसीय आयोजन शहर के वीआईपी रोड स्थित एक इंटर कॉलेज में हुआ। इसमें पूर्वी उत्तर प्रदेश के 49 जिलों की आठ समितियों के लगभग 500 छात्र-छात्राओं ने अपनी वैज्ञानिक प्रतिभा का प्रदर्शन किया। काशी नगरीय समिति ने 87 अंक प्राप्त कर ओवरऑल चैंपियंस ट्रॉफी जीती, जबकि अवध और गोरक्ष क्षेत्र के प्रतिभागियों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। मेले में चार प्रमुख विधाओं – विज्ञान प्रदर्श, प्रश्न मंच, पत्र प्रस्तुति और प्रयोगात्मक प्रदर्शन – में प्रतिस्पर्धा हुई। समापन दिवस पर विजेता प्रतिभागियों को मेडल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इन विजेताओं का चयन मेरठ में होने वाले अखिल भारतीय विज्ञान मेले के लिए किया गया है। मेले के दूसरे दिन प्रसिद्ध भौतिक विज्ञानी और पद्मश्री सम्मानित डॉ. एचसी वर्मा ने छात्रों के साथ विज्ञान वार्ता की। डॉ. वर्मा ने ध्वनि, ठोस पदार्थों की संरचना और गुरुत्वाकर्षण जैसे जटिल विषयों को आसान भाषा और रोचक उदाहरणों के माध्यम से समझाया। उनकी वार्ता मेले में आकर्षण का केंद्र रही। मेले में प्रस्तुत किए गए मॉडलों में मल्टीपरपज एग्रीकल्चर रोबोट, एआई आधारित स्मार्ट रोबोट, साउंड विजुअलाइज़र सिस्टम और एक्सेलेरेटर प्रमुख आकर्षण रहे। विद्यालय के छात्रों आयुष त्रिपाठी, सौरभ यादव, अर्पित और आदर्श पाल द्वारा बनाई गई कोयला ट्रेन ने भी सभी का ध्यान आकर्षित किया। समापन समारोह में गौ सेवा आयोग, उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष योगेश कुमार गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विधान परिषद सदस्य बाबूलाल तिवारी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद और आयोग सदस्य राजेश सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। मुख्य अतिथि ने कहा कि विज्ञान मानवता की सबसे बड़ी शक्ति है और समाज की हर समस्या का समाधान वैज्ञानिक दृष्टिकोण से ही संभव है। इस अवसर पर क्षेत्रीय संगठन मंत्री हेमचंद्र, प्रदेश निरीक्षक अयोध्या प्रसाद मिश्रा, प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह और विज्ञान संयोजक बांके बिहारी पांडे सहित सैकड़ों आचार्य, विद्यार्थी और गणमान्यजन उपस्थित रहे। समापन अवसर पर बांके बिहारी पांडे ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विज्ञान केवल प्रयोग नहीं,बल्कि सृजन की सतत प्रक्रिया है, जो देश के भविष्य को दिशा देती है।
https://ift.tt/0I3gjpw
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply