सोनभद्र पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन क्लीन’ अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की है। बुधवार को मजिस्ट्रेटीय समिति की मौजूदगी में 14,311 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब को जमीन में गड्ढा खोदकर नष्ट किया गया। इस कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देश पर हुई इस कार्रवाई में थाना रॉबर्ट्सगंज से संबंधित दो मामलों में जब्त शराब को विनष्ट किया गया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, सोनभद्र के 19 नवंबर 2025के आदेश का पालन करते हुए 24 दिसंबर को जेसीबी मशीन से गड्ढा खोदकर मौके पर ही शराब नष्ट की गई, ताकि इसका दुरुपयोग न हो सके। पहले मामले में, हरियाणा नंबर के वाहन HR 55 S 1638 से लगभग 5,400 लीटर (600 पेटी) अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई थी। यह मामला आबकारी अधिनियम के साथ-साथ धोखाधड़ी और जालसाजी की गंभीर धाराओं में दर्ज है। दूसरे मामले, वाहन HR 45 B 0051 से 964 पेटियों में 21,936 शीशियां बरामद हुई थीं, जिनकी कुल मात्रा 8,911 लीटर थी। इन दोनों मामलों की कुल 14,311 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब को पूरी तरह नष्ट कर दिया गया। यह पूरी कार्रवाई क्षेत्राधिकारी नगर रणधीर मिश्रा, नायब तहसीलदार विशाल कुमार, अभियोजन अधिकारी श्रीकांत सिंह और प्रभारी निरीक्षक रॉबर्ट्सगंज माधव सिंह की मौजूदगी में संपन्न हुई। सभी अधिकारियों ने मौके पर रहकर प्रक्रिया की निगरानी की, जिससे पूरी कार्रवाई पारदर्शी और नियमों के अनुरूप रही। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ‘ऑपरेशन क्लीन’ के तहत आगे भी इसी तरह की बड़ी कार्रवाइयाँ जारी रहेंगी। जिले को अवैध शराब से मुक्त कराने का अभियान लगातार चलाया जाएगा।
https://ift.tt/5C8Rrcv
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply