शीतलहर और ठंड के प्रकोप को देखते हुए जिलाधिकारी कपिल सिंह के निर्देश पर जनपद की विभिन्न तहसीलों में जरूरतमंद, निराश्रित और असहाय व्यक्तियों को कंबल वितरित किए गए। इसके साथ ही, सार्वजनिक स्थलों पर जलाए जा रहे अलावों की व्यवस्थाओं का भी स्थलीय निरीक्षण किया गया। यह कार्य संबंधित तहसीलों के तहसीलदारों और उप जिलाधिकारियों द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने रैन बसेरों, प्रमुख चौराहों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, बाजार क्षेत्रों सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि अलाव नियमित रूप से और सुरक्षित ढंग से जलाए जा रहे हैं। कंबल वितरण के दौरान अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिए कि कोई भी पात्र जरूरतमंद व्यक्ति सहायता से वंचित न रहे। वितरण प्रक्रिया को पारदर्शी बनाए रखने और वास्तविक लाभार्थियों तक समय से सहायता पहुंचाने पर विशेष जोर दिया गया। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि शीतलहर के दौरान वृद्धजन, असहाय और निराश्रित व्यक्तियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निरंतर भ्रमणशील रहकर व्यवस्थाओं की नियमित निगरानी करने तथा आवश्यकता पड़ने पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। प्रशासन द्वारा ठंड से बचाव हेतु की जा रही इन व्यवस्थाओं से जरूरतमंद लोगों को लाभ मिल रहा है। जनपद प्रशासन जनहित में संवेदनशीलता और तत्परता के साथ कार्य कर रहा है।
https://ift.tt/lz3Up9s
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply