पीलीभीत में ऑनलाइन ठगी का एक मामला सामने आया है, जहां अज्ञात व्यक्ति ने खुद को एसबीआई कस्टमर केयर सर्विस का कर्मचारी बताकर एक व्यक्ति से 99 हजार रुपये की ठगी कर ली। यह घटना सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के राजा बाग कॉलोनी की है। राजा बाग कॉलोनी निवासी जगत नारायण मिश्र ने इस संबंध में सुनगढ़ी थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित के अनुसार, 26 नवंबर को उनके मोबाइल फोन पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले व्यक्ति ने स्वयं को एसबीआई कस्टमर केयर का कर्मचारी बताते हुए उनके मोबाइल में एसबीआई योनो ऐप अपडेट/लागू करने की बात कही। इसके बाद आरोपी ने उनके मोबाइल पर एक ऐप का लिंक भेजा। पीड़ित ने लिंक डाउनलोड कर उसमें अपनी बैंक से संबंधित जानकारी भरकर भेज दी। अगले दिन 27 नवंबर को जब जगत नारायण मिश्र ने अपने पुत्र कपिल मिश्रा को चेक देकर एसबीआई बैंक से रुपये निकालने भेजा, तब उन्हें पता चला कि 26 नवंबर को ही उनके खाते से तीन बार में कुल 99 हजार रुपए निकाल लिए गए हैं। पीड़ित ने मामले की शिकायत साइबर पोर्टल पर भी दर्ज कराई थी, जिसके बाद करीब साढ़े तीन हजार रुपये की रकम होल्ड कर दी गई। हालांकि, शेष धनराशि आरोपी द्वारा एटीएम के माध्यम से निकाल ली गई। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ ठगी और आईटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक सुनगढ़ी नरेश त्यागी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और साइबर सेल की मदद से जांच की जा रही है। लोगों से अपील की गई है कि किसी भी अज्ञात कॉल या लिंक पर अपनी बैंक संबंधी जानकारी साझा न करें।
https://ift.tt/nQpFYa4
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply